Baba Siddique की हत्या पर अरबाज खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सभी इस घटना से…

बाबा सिद्दीकी की हत्या से सलमान खान और उनका परिवार उबर रहा है. अरबाज खान ने पहली बार बाबा सिद्दीकी की हत्या पर दिल खोलकर बात की. अरबाज ने कहा कि, उनका निधन दुर्भाग्यपूर्ण है.

By Divya Keshri | October 17, 2024 10:27 AM
an image

Arbaaz Khan On Baba Siddique Murder: सलमान खान ने अपने करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी को खो दिया है. पिछले शनिवार शाम को राजनेता बाबा सिद्दीकी की गोली मार कर हत्या कर दी गई. उनकी हत्या से सलमान खान और उनका परिवार काफी दुखी है और सदमे में है. सिद्दीकी, सलमान और उनके परिवार से काफी क्लोज थे. उनकी इफ्तार पार्टियों का खान परिवार अक्सर हिस्सा होते थे. अपने दोस्त को खोकर सलमान काफी परेशान है. इस बीच अभिनेता-निर्माता अरबाज खान ने कहा कि वह बाबा सिद्दीकी के परिवार के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

बाबा सिद्दीकी की हत्या पर क्या बोले अरबाज खान

मुंबई में मीडिया से बातचीत के दौरान इस दुखद घटना पर सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान ने चुप्पी तोड़ी है. बाबा सिद्दीकी की हत्या पर उन्होंने दुख व्यक्त किया. अरबाज ने कहा, ‘‘बाबा सिद्दीकी एक क्लोज फैमिली फ्रेंड और बहुत प्यारे व्यक्ति थे. पूरी इंडस्ट्री उनके ईद समारोह के लिए एक साथ आता था. उनका निधन दुर्भाग्यपूर्ण है. हम सभी इस घटना से प्रभावित हैं और हम इससे उबरने की कोशिश कर रहे हैं.’’ वहीं, बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टियों में बॉलीवुड और टीवी इंटस्ट्री के टॉप स्टार्स शामिल होते थे.

पुलिस ने बढ़ाई सलमान खान की सिक्योरिटी

ये बातें अरबाज खान ने अपनी मूवी ‘बंदा सिंह चौधरी’ के प्रमोशन के दौरान कहा. फिल्म में अरबाज के साथ-साथ अरशद वारसी और मेहर विज ने काम किया है. 25 अक्टूबर को मूवी सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. वहीं, सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने ली है. दूसरी तरफ पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी है और उनके घर के बाहर कड़ी सिक्योरिटी है. पुलिस उनकी सिक्योरिटी में कोई कसर नहीं छोड़ रही.

Also Read– Baba Siddique: कौन थे बाबा सिद्दीकी, जिन्होंने शाहरुख-सलमान की करवाई दोस्ती, 5 साल की दुश्मनी चुटकी में की खत्म

Also Read- Baba Siddique की मौत से टूटी शिल्पा शेट्टी, नहीं रुक रहे आंसू, गम में डूबे सलमान खान, VIDEO

Exit mobile version