Arijit Singh Birthday : ‘हमारी अधूरी कहानी’ से लेकर ‘तुझे कितना चाहने लगे हम’ तक, अरिजीत सिंह के 10 हिट गाने… VIDEO

Arijit Singh 10 Superhit Songs : अपनी जादुई आवाज से लाखों दिलों को जीतने वाले मशहूर गायक अरिजीत सिंह (Arijit Singh) आज अपना जन्‍मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म 25 अप्रैल 1987 को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद शहर में हुआ था.

By Budhmani Minj | April 25, 2020 12:54 PM

Arijit Singh Birthday : अपनी जादुई आवाज से लाखों दिलों को जीतने वाले मशहूर गायक अरिजीत सिंह (Arijit Singh) आज अपना जन्‍मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म 25 अप्रैल 1987 को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद शहर में हुआ था. उनके पिता पंजाबी और मां बंगाली थी. अरिजीत ने अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में गायकी के रियलिटी शो फेम गुरुकुल से की थी. उन्‍हें आशिकी 2 के गाने तुम ही हो और चाहूं मैं या ना से खासा लोकप्रियता मिली. इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपने खूबसूरत गानों से लोगों के दिलों में घर कर गये.

अरिजीत सिंह ने रोमांटिक से लेकर Sad Songs से लोगों का दिल जीता है. आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको अरिजीत सिंह के शानदार गानों से रुबरू करवाते हैं… देखें उनके ये 10 सुपरहिट सॉन्‍ग…

फिल्‍म – आशिकी 2

चाहूं मैं या नहीं…

फिल्‍म – कबीर सिंह

तुझे कितना चाहने लगे हम…

फिल्‍म- हमारी अधूरी कहानी

हमारी अधूरी कहानी (टाइटल सॉन्‍ग)

फिल्‍म- केसरी

वे माही…

फिल्‍म – तमाशा

अगर तुम साथ हो…

फिल्‍म- ए दिल है मुश्किल

चन्‍ना मेरेया…

फिल्‍म वॉर

घुंघरू…

फिल्‍म- सनम तेरी कसम

तेरा चेहरा जब नजर आये…

फिल्‍म- मरजावां

थोड़ी जगह दे दे मुझे…

फिल्‍म- बाजीराव मस्‍तानी

तुझे याद कर लिया है अयात की तरह…

फिल्‍म- एक विलेन

हमदर्द…

Next Article

Exit mobile version