19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Arijit Singh: कॉन्सर्ट में माहिरा खान को नहीं पहचान पाए अरिजीत, सिंगर ने एक्ट्रेस के लिए फिर किया ये काम, VIDEO जीत लेगा दिल

हाल ही में माहिरा खान, बॉलीवुड गायक अरिजीत सिंह के म्यूजिक कन्सर्ट में नजर आई. इस दौरान वो उन्हें पहचान नहीं पाए. इस बारे में सिंगर ने खुद बताया. जिसके बाद अरिजीत ने माहिरा के लिए खास काम किया.

अरिजीत सिंह के आवाज के जादू से कोई बच नहीं पाता. उनकी मधुर आवाज सीधा दिल को छूती है. हाल ही में अरिजीत का कन्सर्ट दुबई में था, जिसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान भी पहुंची थी. इस दौरान ऐसा कुछ हुआ, जिसके बाद एक्ट्रेस शरमाने लगी. अरिजीत को पहले पता नहीं था कि उनके कन्सर्ट में माहिरा आई हुई है. जैसे ही ये बात उन्हें पता चली, उन्होंने एक्ट्रेस के लिए खास काम किया. उन दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो ने यूजर्स का दिल जीत लिया.


अरिजीत सिंह नहीं पहचान पाए माहिरा खान को
माहिरा खान के चाहने वालों की लिस्ट लंबी है. वो शाहरुख खान के साथ फिल्म रईस में काम कर चुकी है. हाल ही में वो बॉलीवुड गायक अरिजीत सिंह के म्यूजिक कन्सर्ट में नजर आई. सिंगर इस बात से अनजान होकर गाते रहे कि माहिरा दर्शकों के बीच मौजूद है. अरिजीत ने फिर दर्शकों के सामने रिवील किया कि उनके सामने माहिरा खान बैठी है. उन दोनों का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सिंगर कहते हैं, आप लोग हैरान हो जाएंगे, क्या मैं रिवील कर दूं. मुझे बहुत अच्छे तरीके से रिवील करना चाहिए. क्या हम वहां कैमरा फोकस कर सकते हैं.

ARIJIT SINGH BIRTHDAY: कभी रियलिटी शो में टॉप 5 में जगह नहीं बना पाए थे अरिजीत सिंह, आज करोड़ों लोगों के दिलों पर करते हैं राज

Ranbir Kapoor: भरी महफिल में करण जौहर पर चिल्लाए रणबीर कपूर, बोले- बहरा नहीं हूं मैं… VIDEO VIRAL

Ramayana: रणबीर कपूर के अलावा ये स्टार्स होंगे रामायण में, सुभाष घई ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी


अरिजीत सिंह ने किया माहिरा खान के लिए खास काम
आगे अरिजीत सिंह ने कहा, मैं इस शख्स को पहचानने की कोशिश कर रहा था, तभी याद आया कि मैंने उसके लिए गाना गाया है. लेडिज एंड जेंटलमैन माहिरा खान मेरे सामने बैठी है. सोचिए मैं उनका सॉन्ग जालिमा खा रहा था और ये उनका गाना है और वो इसे गुनगुना रही थी और खड़ी थी, मैं उन्हें पहचान नहीं सका. मुझे माफ कीजिएगा. मैम आपका आभार और बहुत बहुत धन्यवाद.” ये सुनने के बाद एक्ट्रेस शरमा गई. उन्होंने ऑडियंस का अभिवादन भी किया. इसपर यूजर्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं.

विदेश में देसी लुक में आलिया भट्ट ने होस्ट किया Hope Gala, रेड स्टाइलिश ड्रेस में भी छा गई एक्ट्रेस, देखें VIDEO

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें