Aryan Khan Net Worth: बहन सुहाना से ज्यादा अमीर हैं आर्यन खान, शाहरुख के लाडले का नेट वर्थ जान चौंक जाएंगे आप
Aryan Khan Net Worth: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अपने नये शो The Ba**ds of Bollywood को लेकर सुर्खियों में हैं. बहुत खास तरीके से किंग खान ने शो की घोषणा की. आज आबको बतातें है स्टारकिड के नेट वर्थ के बारे में.
Aryan Khan Net Worth: शाहरुख खान और गौरी खान के बड़े बेटे आर्यन खान अपना नया शो The Ba**ds of Bollywood लेकर आ रहे हैं. शो की घोषणा हो चुकी है और प्रोमो वीडियो में शाहरुख नजर आए. आर्यन अपने पिता की तरह कैमरे के सामने नहीं रहना चाहते, बल्कि वह कैमरे के पीछे रहना चाहते हैं. भले ही उन्होंने कैमरे के पीछे रहने का फैसला किया है, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है. किंग खान के लाडले की नटे वर्थ क्या है, यहां जानिए.
कितने पढ़ें-लिखे हैं आर्यन खान?
मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में आर्यन खान ने अपनी पढ़ाई की. उसके बाद आर्यन ने अपने आगे की पढ़ाई इंग्लैंड से की. उसके बाद स्टारकिड ने स्कूल ऑफ सिनेमैटिक आर्ट्स से फाइन आर्ट्स,सिनेमैटिक आर्ट्स और टेलीविजन प्रोडक्शन में बैचलर डिग्री ली.
आर्यन खान की कुल संपत्ति
मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख खान के लाडले की नेट वर्थ 80 करोड़ रुपये है. 2023 में आर्यन ने अपना कपड़ों का ब्रांड, D’YAVOL X लॉन्च किया, जिसको सुहाना खान और शाहरुख खान प्रमोट करते दिख जाते हैं. इसमें आपको जैकेट से लेकर टी शर्ट मिल जाएगा. इससे वह तगड़ी कमाई करते हैं. उन्होंने पिछले साल नवंबर 2024 में एक आलीशान प्रॉपर्टी में इनवेस्ट किया है. साथ ही वह दिल्ली के पंचशील पार्क में दो फ्लोर 37 करोड़ रुपये में खरीदा है. जबकि उनकी बहन सुहाना खान की नेट वर्थ सिर्फ 13 करोड़ रुपये है.
आर्यन खान का कार कलेक्शन
आर्यन खान के पास मर्सिडीज जीएलएस 350डी, बीएमडब्ल्यू 730 एलडी, ऑडी ए6, मर्सिडीज जीएलई 43 एएमजी कूप जैसी महंगी गाड़ियां हैं.
शाहरुख खान ने दर्शकों ने की ये गुजारिश
नेक्स्ट ऑन नेटफ्लिक्स कार्यक्रम में शाहरुख खान ने दर्शकों से अपने बेटे आर्यन खान और बेटी सुहाना खान को प्यार देने के लिए कहा. किंग खान ने कहा, “गुजारिश और बहुत दिल से मैं चाहूंगा कि मेरे बेटे जो अपना पहला कदम रख रहे हैं डायरेक्शन में, मेरी बेटी जो एक्ट्रेस बन रही है, उन सबको भी 50 प्रतिशत प्यार भी अगर ये दुनिया देदे जितना मुझे दिया है तो बहुत ज्यादा होगा.
यह भी पढ़ें- ‘तेरे बाप का राज है क्या..? इस शख्स पर फूटा शाहरुख खान का गुस्सा, किंग खान ने लगाई क्लास, फिर भी फैंस नहीं हुए नाराज
यह भी पढ़ें- शाहरुख खान ने अपने चेहरे पर मक्खियों को लाने के लिए किया था ये शॉकिंग काम, इस शख्स ने बताई वजह