Pushpa 2 vs Baby John Clash: फिल्म निर्माता एटली इन दिनों अपनी आगामी फिल्म बेबी जॉन को लेकर चर्चा में है. फिल्म में वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी लीड रोल निभा रही हैं. फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. वरुण की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना अभिनीत पुष्पा 2: द रूल से कड़ी टक्कर मिलेगी. पुष्पा ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. अब दोनों के क्लैश पर एटली ने चुप्पी तोड़ी है.
पुष्पा 2: द रूल और बेबी जॉन के क्लैश पर क्या बोले एटली?
बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2: द रूल और बेबी जॉन के बीच प्रतिस्पर्धा को लेकर फैंस काफी उत्साहित है. हालांकि एटली ने दोनों फिल्मों के क्लैश की बात को खारिज कर दिया. मुंबई में एक प्रेस मीट के दौरान एटली ने कहा, “यह एक इकोसिस्टम है. मैं और अल्लू अर्जुन सर बहुत अच्छे फ्रेंड हैं. हम लोग बेबी जॉन को दिसंबर के चौथे हफ्ते में रिलीज कर रहे हैं, नाकि आमने-सामने. इसलिए क्लैश मत कहिए. यहां कोई संघर्ष नहीं है.
एटली ने कही ये बात
एटली ने आगे कहा, ”हम जानते थे कि पुष्पा अगस्त से दिसंबर शिफ्ट हो गई थी और हमने क्रिसमस के आस-पास फिल्म को रिलीज करने का प्लान किया था. हम सब प्रोफेशनल है और हमें पता है कि इसे कैसे संभालना है.” उन्होंने आगे कहा, ”मैं चाहता हूं कि पुष्पा 2 अच्छा प्रदर्शन करे, मैं चाहता हूं कि बेबी जॉन भी अच्छा प्रदर्शन करे.”
बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2: द रूल का कमाल
पुष्पा 2: द रूल बॉक्स ऑफिस पर रूल कर रही है. 5 दिसंबर को फिल्म रिलीज हुई थी. इसका नेट इंडियन कलेक्शन फिलहाल 953.3 करोड़ रुपये है. फिल्म ने पहले ही शाहरुख खान की जवान और पठान, रणबीर कपूर की एनिमल का लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर लिया है.