आयुष्मान खुराना और उनके भाई अपारशक्ति ने खरीदा करोड़ों का नया अपार्टमेंट, जानें कहां और कितने में खरीदा

आयुष्मान खुराना और उनके भाई अपारशक्ति खुराना ने एक ही बिल्डिंग में दो अपार्टमेंट खरीदा है. इसकी कीमत करोड़ों में है और ये अपार्टमेंट 20वें माले पर है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2022 5:54 PM
an image

Ayushmann Khurrana and Aparshakti buy new apartment: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ कुछ समय पहले ही रिलीज हुई हैं. फिल्म में अपने लुक को लेकर एक्टर ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. अब इस बीच खबर आ रही है कि आयुष्मान ने मुंबई में नया घर खरीदा है. वहीं, उनके छोटे भाई अपारशक्ति खुराना ने भी नया घर खरीदा है. दोनों भाईयों ने एक ही बिल्डिंग में दो अपार्टमेंट खरीदे है.

नये साल की शुरुआत में ही आयुष्मान खुराना और उनके भाई अपारशक्ति खुराना एक ही बिल्डिंग में दो अपार्टमेंट खरीदे है. ये अपार्टमेंट एक ही हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में है. दोनों का अपार्टमेंट अंधेरी वेस्ट के लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स में विंडसर ग्रैंड रेसीडेंसी के 20वें माले पर है. मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, इसे आयुष्मान ने 19.30 करोड़ रुपए में खरीदा है.

वहीं, अपारशक्ति खुराना ने इस अपार्टमेंट को खरीदने के लिए 7.25 करोड़ रुपए खर्च किए है. आयुष्मान के अपार्टमेंट का एरिया 4,027 स्कवेयर फीट है और अपारशक्ति का 1,745 स्कायर फुट है. इस अपार्टमेंट के साथ दोनों भाईयों को चार गाड़ियों की पार्किंग की फैसेलिटी भी मिली है. बता दें कि साल 2020 में दोनों ने मिलकर 9 करोड़ रुपए में पंचकुला में एक बंगला खरीदा था.

Also Read: The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के डांस का फराह खान ने बनाया मजाक, बोली- ये डांस देख के तो बारिश भी…

फिल्मों की बात करें तो आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ को दर्शकों का उतना अच्छा रिस्पांस नहीं मिला. फिल्म में वाणी कपूर उनके अपोजिट थी. वहीं, उनकी आने वाली फिल्मों में अनेक, डॉक्टर जी और एक्शन हीरो शामिल है और ये सारी मूवीज इसी साल रिलीज होगी. डॉक्टर जी फिल्म अनुभूति कश्यप द्वारा निर्देशित होगी और इसमें आयुष्मान के साथ रकुल प्रीत सिंह होगी. वहीं, पिछली बार अपारशक्ति खुराना फिल्म ‘हेलमेट’ में दिखे आए थे.

Exit mobile version