बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) पिछले दिनों अपनी फिल्म एन एक्शन हीरो को लेकर चर्चा में थे. आयुष्मान जुलाई में आठ शहरों के दौरे पर अमेरिका जा रहे हैं. ‘पानी दा रंग’, ‘नज़्म नज़्म’ और ‘हारेया’ जैसे गीतों से लोकप्रियता हासिल करने वाले अभिनेता ने कहा कि उत्तरी अमेरिका में हिंदी संगीत की प्रस्तुति को लेकर वह गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
आयुष्मान खुराना ने कही ये बात
आयुष्मान खुराना ने कहा, “संगीत ने मुझे अनगिनत लोगों के साथ जुड़ने का मौका दिया है और मैं अपने लाइव कॉन्सर्ट का इंतजार करता हूं क्योंकि इससे मुझे सीधे इस जुड़ाव का अनुभव मिलता है.’’ आयुष्मान ने एक बयान में कहा, ‘‘शुक्र है कि दुनिया महामारी से बाहर आ गई है और हम फिर से साथ मिलकर काम कर रहे हैं.’’
इन जगह पर आयुष्मान देंगे प्रस्तुति
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता आयुष्मान जुलाई और अगस्त में अमेरिका के डलास, सैन जोस, सिएटल, वाशिंगटन डीसी, न्यू जर्सी, अटलांटा, ऑरलैंडो, शिकागो, और साथ ही कनाडा के टोरंटो में प्रस्तुति देंगे. एक्टर ने कहा कि वह अमेरिका जाने और इन संगीत कार्यक्रमों में प्रस्तुति देने को लेकर उत्सुक हैं.
Also Read: Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Cast Fees:सलमान खान ने ली भारी भरकम फीस,कैमियो रोल के लिए रामचरण ने वसूली तगड़ी रकम!
आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 इसी साल 7 जुलाई को रिलीज होगी. ड्रीम गर्ल 2019 में रिलीज हुई थी. राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा ने मुख्य भूमिका निभाई थी. यह करमवीर नाम के एक आदमी के इर्द-गिर्द घूमता है जिसे एक कॉल सेंटर में नौकरी मिल जाती है क्योंकि वह एक महिला की आवाज में बोल सकता है. हालांकि वो जल्द ही मुसीबत में पड़ जाता है.