Ayushmann Khurrana: सूरज बड़जात्या की अगली फिल्म से साफ हुआ सलमान खान का पत्ता, अब आयुष्मान खुराना होंगे नए ‘प्रेम’
Ayushmann Khurrana: आयुष्मान खुराना, सूरज बड़जात्या की अगली पारिवारिक रोमांटिक फिल्म में 'प्रेम' के आइकॉनिक किरदार को निभाते नजर आएंगे. एक्टर फिल्म के स्क्रिप्ट से काफी प्रभावित हैं और उत्सुक भी हैं.
Ayushmann Khurrana: ‘हम आपके हैं कौन’, ‘मैंने प्यार किया’ और ‘विवाह’ जैसी पारिवारिक ड्रामा फिल्में बनाने वाले फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या को कथित तौर पर अपनी अगली फिल्म के लिए ‘प्रेम’ मिल गया है, लेकिन इस बार इस किरादर को बॉलीवुड इंडस्ट्री में प्रेम के किरदार से मशहूर सलमान खान नहीं, बल्कि अंधाधुन फेम एक्टर आयुष्मान खुराना इस किरदार को निभाते नजर आएंगे. ऐसे में अगर आप भी इस अपकमिंग फिल्म के लिए एक्साइटेड हैं, आइए आपको फिल्म से जुड़ी सभी जरुरी अपडेट्स देते हैं.
प्रेम के रोल के लिए उत्सुक हैं आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या की नई पारिवारिक रोमांटिक फिल्म में ‘प्रेम’ के आइकॉनिक किरदार को निभाने के लिए काफी उत्सुक हैं. साथ ही वह इस फिल्म के स्क्रिप्ट से भी बहुत प्रभावित हैं. रिपोर्ट्स में आगे यह भी बताया गया है कि फिल्म निर्माता को अपनी अगली पारिवारिक ड्रामा के लिए एक नए चेहरे की तलाश थी. मालूम हो कि प्रेम के इस मशहुर किरदार को पहले सलमान खान, शाहिद कपूर और सोनू सूद जैसे एक्टर्स ने फिल्माया है.
सोर्स ने क्या कहा?
फिल्म के प्रोडक्शन से जुड़े करीबी सूत्र ने कहा कि ‘सूरज जी किसी ऐसे व्यक्ति को कास्ट करना चाहते थे, जिसकी छवि पारिवारिक दर्शकों के साथ जुड़ सके और बड़े पर्दे पर नए जमाने के प्रेम का किरदार निभाने के लिए आयुष्मान खुराना से बेहतर कौन हो सकता है. दोनों की जोड़ी अच्छी बन गई है और आयुष्मान को वह दुनिया बहुत पसंद आई है, जिसे सूरज बड़जात्या अपनी अगली फिल्म के साथ बना रहे हैं.
फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी?
सोर्स ने आगे कहा- सूरज को लगता है कि आयुष्मान में प्रेम को बखूबी निभाने के लिए मासूमियत और आकर्षण है. हालांकि, सूरज बड़जात्या ने फिल्म की लीड एक्ट्रेस पर विचार नहीं किया है. वहीं, फिल्म के शूटिंग की बात करें तो इसकी शूटिंग अगले साल 2025 की गर्मियों में शुरू हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Aamir Khan: आमिर खान ने किया अपनी सबसे बुरी आदत का खुलासा, कहा- मैं रात भर ड्रिंक…