Azaad Box Office Day 3: राशा थडानी की फिल्म मंडे टेस्ट में फेल हुई या पास, यहां जानें टोटल कलेक्शन
Azaad Box Office Day 3: राशा थडानी और अमन देवगन स्टारर फिल्म आजाद बॉक्स ऑफिस पर धीमी गति से कमाई कर रही है. आइये जानते हैं फर्स्ट मंडे में यह मूवी फेल हुई या पास.
Azaad Box Office Day 3: अभिषेक कपूर की ओर से निर्देशित फिल्म आजाद 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली. इस मूवी से रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भतीजे अमन ने बॉलीवुड डेब्यू किया है. हालांकि आजाद से जितनी उम्मीद की जा रही थी. इसने बॉक्स ऑफिस पर उतनी ही धीमी शुरुआत की. इसमें अजय देवगन और डायना पेंटी भी अहम भूमिकाओं में हैं. आइये जानते हैं तीन दिनों में इसने कितनी कमाई की.
आजद ने तीसरे दिन कमाए इतने करोड़
सैकनिल्क के शुरुआती अपडेट के अनुसार, तीसरे दिन आजाद ने 1.55 करोड़ की कमाई की. रविवार, 19 जनवरी, 2025 को फिल्म की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 11.60 प्रतिशत थी. तीन दिनों में मूवी का टोटल कलेक्शन 4.35 करोड़ हो गया है. 80 करोड़ के बजट पर बनी फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1.5 करोड़, दूसरे दिन 1.3 करोड़ की कमाई की थी. पहले दिन की तुलना में कलेक्शन में 13.33 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. आजाद को कंगना रनौत की इमरजेंसी और अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 से कड़ी टक्कर मिल रही है.
आजाद के बारे में
आजाद का निर्माण आरएसवीपी मूवीज की ओर से किया गया है. फिल्म में राशा और अमन के अलावा अजय देवगन, डायना पेंटी, मोहित मलिक और पीयूष मिश्रा भी हैं. फिल्म एक युवा स्थिर लड़के और घोड़े के बीच के अटूट बंधन को दिखाता है. यह फिल्म प्यार, वफादारी और साहस की कहानी है.
राशा ने हाल ही में अपने करियर के बारे में कही यह बात
राशा ने पहले समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया था कि एक बच्ची के रूप में, वह अक्सर शीशे में देखती थी और हीरोइन बनने का सोचती थी. स्टारकिड ने कहा, “एक्टिंग हमेशा मेरा पहला प्यार रहा है. मेरी मां को हमेशा से पता था कि मैं यही करने जा रही हूं. वह घर पर मुझे ये सब करते हुए देखती थी. जब मैं लगभग पांच साल की थी, तब वह मुझे कथक क्लास में ले गईं और मुझे याद है कि मैं रोती थी, क्योंकि हर कोई इतना बड़ा था.”
यह भी पढ़ें- Azaad Box Office Collection Day 2: वीकेंड में फुस्स हुई राशा थडानी की फिल्म, कमाए महज इतने करोड़
यह भी पढ़ें- Azaad Box Office Collection Day 1: राशा थडानी की आजाद हिट हुई या फ्लॉप, जानें ओपनिंग डे कलेक्शन