Azaad: आईएमडीबी ने कुछ समय पहले अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर राशा थडानी और अमन देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘आजाद’ का बीटीएस वीडियो शेयर किया है, जिस्मने फिल्म की पूरी स्टार कास्ट और क्रू मेंबर्स की मेहनत देखने को मिली है. इसे शेयर करते हुए नीचे कैप्शन लिखा है कि ‘यहां आजाद के पर्दे के पीछे की एक झलक है, 3 दिन बाकी हैं जब हम इस कहानी को 17 जनवरी को सिनेमाघरों में देखेंगे.’ इस बीटीएस वीडियो में राशा थडानी के दो रूप देखने को मिल रहे हैं. एक शांत सा राजकुमारी वाला रूप और दूसरा बेधड़क घुड़सवारी करने वाला रूप. इनके अलावा वीडियो में अमन देवगन और अजय देवगन भी कड़ी मेहनत करते दिखे हैं. उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मालूम हो कि इस फिल्म से रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. अभिषेक कपूर निर्देशित इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलने वाला है.
यह भी पढ़े: VIDEO: शाहिद कपूर ने ‘भसड़ मचा’ वीडियो से मचाया भौकाल, फैंस बोले- आपकी एनर्जी लेवल…