Azaad Review: अजय देवगन-डायना पैंटी के सामने भी फीके नहीं पड़े अमन और राशा, परफेक्ट फैमिली फिल्म है ‘आजाद’

Azaad Review: अभिषेक कपूर की ओर से निर्देशित फिल्म आजाद से नए कलाकार अमन देवगन और राशा थडानी बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं. फिल्म आज रिलीज हो गई है. चलिए आपको बताते हैं फिल्म की स्टोरी.

By Divya Keshri | January 17, 2025 8:57 AM
an image

फिल्म: आजाद
डायरेक्टर: अभिषेक कपूर
स्टार कास्ट: अमन देवगन, राशा थडानी, अजय देवगन, डायना पैंटी और मोहित मलिक
अवधि: 2 घंटे 27 मिनट
कहां देखें: थिएटर्स
रेटिंग्स: 4 स्टार्स

ये कहानी 1920 की है. जहां गोविंद (अमन देवगन) गांव का एक लड़का है, जिसे घोड़े पसंद हैं. एक दिन उसकी नजर आजाद पर पड़ती है, जो विक्रम सिंह( अजय देवगन) का घोड़ा है. इस दौरान गोविंद कुछ और परेशानियों में भी फंसता है. आखिरकार आजाद, गोविंद के पास आता है. लेकिन अब भी वो करता अपने मन की है. इस बीच गोविंद की जिंदगी में जानकी देवी (राशा) भी आ चुकी होती है, लेकिन खट्टा-मीठा अंदाज में. फिल्म का आखिर मोड़ काफी दिलचस्प है, जहां पर गोविंद के हाथ में पूरे गांव का भविष्य होता है. फिर क्या होता है… उसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी.

बात अगर एक्टिंग की करें को ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि अजय देवगन के सामने भी नजरें किसी पर चली जाएं. लेकिन डेब्यू फिल्म में ही अमन ने ऐसा कर दिखाया है. अमन ने बहुत सादगी से अपने किरदार को निभाया है, उन में गोविंद की मासूमियत और कुछ करने की चाह दिखती है. वहीं दूसरी ओर इस फिल्म के बाद सिर्फ राशा की खूबसूरती ही नहीं बल्कि एक्टिंग की भी तारीफ होगी. राशा ने दिल जीतने वाला काम किया है. वहीं निगेटिव शेड में मोहित मलिक भी खूब जचे हैं. इसके अलावा पीयूष मिश्रा और डायना पैंटी जितनी देर दिखे, खूब फबे.

फिल्म का स्क्रीनप्ले बहुत शानदार है. कई सीन्स में बिना डायलॉग्स के भी काफी कुछ बयां होता दिखता है. वहीं कुछ सीन्स काफी भावुक कर जाते हैं. फिल्म की सिनेमैट्रोगाफी और एडिटिंग भी अच्छी है. फिल्म का म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर बढ़िया है. कुल मिलाकर अभिषेक कपूर का डायरेक्शन महीन है, जो अच्छा है.

इस फिल्म को विद फैमिली देखा जा सकता है. खास बात है कि पूरी फिल्म में एक भी सीन ऐसा नहीं है, जहां पर आपको दोस्तों या फिर परिवार से नजरें चुरानी पड़ीं. हमारी तरफ से फिल्म को चार स्टार्स.

यह भी पढ़ें- Azaad Song Ajeeb-O-Gareeb: राशा थडानी-अमन देवगन की केमिस्ट्री ने लूटी महफिल, फैंस बोले- अरिजीत की आवाज…

यह भी पढ़ें- Azaad में अजय देवगन संग काम करने पर अमन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं किरदार नहीं…

Exit mobile version