Azaad Trailer: अजय देवगन की फिल्म आजाद का धांसू ट्रेलर आउट, राशा-अमन की जोड़ी देख फैंस बोले- धमाल मचने वाला…

Azaad Trailer: अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी अपनी पहली फिल्म आजाद का धांसू ट्रेलर रिलीज हो गया है. फैंस दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद कर रहे हैं.

By Ashish Lata | January 6, 2025 1:45 PM
an image

Azaad Trailer: रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन की फर्स्ट फिल्म का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर मेकर्स की ओर से रिलीज कर दिया गया है. 2 मिनट 43 सकेंड के ट्रेलर में डायना पेंटी और अजय देवगन की झलक देखने को मिल रही है. यह पीरियड ड्रामा स्वतंत्रता-पूर्व भारत की एक मनोरंजक कथा का वादा करता है.

आजाद का धांसू ट्रेलर आउट

फिल्म की कहानी एक कुशल घुड़सवार की है, जिसका किरदार अजय देवगन ने निभाया है, जो क्रूर अंग्रेजी सेना के चंगुल से भाग निकलता है. स्टोरीलाइन तब और गहरा हो जाता है, जब उसका घोड़ा लापता हो जाता है. वह एक साहसी मिशन पर जाता है. इसी बीच, रवीना टंडन की बेटी राशा एक शाही परिवार से ताल्लुक रखती है. वहीं डायना पेंटी अजय की प्रेमिका की भूमिका निभाएंगी. अभिषेक कपूर की ओर से निर्देशित और रोनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर की ओर से निर्मित, आजाद में रोमांचक एक्शन के साथ एक दिल छू लेने वाली स्टोरी भी देखने को मिलेगी.

आजाद का ट्रेलर देखकर क्या बोले फैंस

आजाद का ट्रेलर देखकर एक यूजर ने लिखा, ”अजय देवगन की कोई भी फिल्म देखने में झिझक नहीं है… इसे भी देखकर मजा आ जाएगा.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”अमन कितने स्मार्ट लग रहे हैं… राशा की सिजलिंग लुक के क्या कहने… अपनी मां की तरह की मल्टी टैलेंटेड हैं.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”बहुत गजब का ट्रेलर है भाई अनोखा कॉन्सेप्ट बहुत अच्छा डायरेक्शन ये फिल्म दर्शकों को नया अनुभव देगी, अच्छी चल जाएगी.” फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अभिषेक कपूर की अपकमिंग फिल्म आजाद का एक डांस ट्रैक, उई अम्मा, पिछले हफ्ते रिलीज किया गया था. इसमें राशा की ग्लैमरस अदाओं ने फैंस का दिल जीत लिया था.

यह भी पढ़ें- Azaad Teaser: नई कहानी के साथ जल्द आ रहे हैं अजय, राशा थाडानी और भतीजे अमन देवगन करेंगे डेब्यू

Exit mobile version