Baaghi 4 में हुई इस खूबसूरत हसीना की एंट्री, टाइगर श्रॉफ की बनेगी हीरोइन, यूजर्स बोले- मचेगा बवाल
Baaghi 4: टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4 में एक नये कास्ट की एंट्री हो गई है. कुछ दिन पहले ही फिल्म में संजय दत्त और सोनम बाजवा की एंट्री हुई थी.
Baaghi 4: ए हर्ष की ओर से निर्देशित बागी 4 में टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. कुछ दिन पहले ही फिल्म में संजय दत्त की एंट्री हुई है. उनका लुक मूवी से रिवील हो चुका है और इस बात की जानकारी भी सामने आ चुकी है कि वह विलेन के रोल में दिखेंगे. फीमेल लीड में सोनम बाजवा के बाद अब फिल्म में मिस यूनिवर्स हरनाज संधू की एंट्री हो गई है. बागी 4 से एक्ट्रेस बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
बागी 4 में हुई इस एक्ट्रेस की एंट्री
नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने बागी 4 में हरनाज संधू की एंट्री की घोषणा कर दी है. उन्होंने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पेज पर दी. उन्होंने हरनाज की फोटो शेयर कर लिखा, मिस यूनिवर्स से बागी यूनिवर्स तक. पेश है हमारी नयी टैलेंट. बागी में महिला विद्रोही- हरनाज सिंधू. पोस्टर पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, ‘वॉव. इंतजार नहीं कर सकता.’ एक यूजर ने लिखा, ‘हमारी शेरनी हरनाज.’ एक यूजर ने लिखा,’ हम अपनी रानी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं. वह निश्चित रूप से शानदार प्रदर्शन करने जा रही हैं. बधाई हो.’ एक यूजर ने लिखा, ‘मचेगा बवाल.’
टाइगर श्रॉफ संग दिखेंगी हरनाज सिंधू
बागी 4 में हरनाज सिंधू, टाइगर श्रॉफ के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी. फिल्म 5 सितंबर को सिनेमघरों में रिलीज होगी. वहीं, 10 दिसंबर को मेकर्स ने सोनम बाजवा की फिल्म में एंट्री को लेकर फैंस को जानकारी दी थी. बागी में में सोनम, टाइगर और संजय दत्त के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगी. सोनम ने अपने इंस्टाग्राम पर इस बारे में बताया था. उन्होंने फिल्म के क्लैप बोर्ड की तसवीर शेयर की थी. एक्ट्रेस साजिद नाडियाडवाला के साथ दूसरी बार काम कर रही है. उनके साथ एक्ट्रेस की पहली फिल्म हाउसफुल 5 है.
Also Read- Baaghi 4: ‘हर आशिक विलेन होता है…’, संजय दत्त बने खलनायक, फैंस बोले- तबाही आने वाली है