Baaghi 4: ‘हर आशिक विलेन होता है…’, संजय दत्त बने खलनायक, फैंस बोले- तबाही आने वाली है

Baaghi 4: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की फिल्म बागी 4 में एंट्री हो गई है. मेकर्स ने फिल्म से उनका पहला लुक शेयर कर दिया है, जिसमें वह दमदार लुक में दिख रहे हैं.

By Divya Keshri | December 9, 2024 11:36 AM
an image

Baaghi 4: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त एक्शन थ्रिलर बागी 4 में नजर आएंगे. साजिद नाडियाडवाला की फिल्म में एक्टर काफी दमदार लुक में दिखेंगे. फिल्म से उनका पहला लुक सामने आ गया है, जिसमें वह खून से लथपथ दिख रहे हैं. उनका ये खतरनाक यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है और इसपर वह अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. पोस्टर देखने के बाद इतना तो तय है कि एक्टर इसमें विलेन का रोल प्ले करेंगे.

बागी 4 से सामने आया संजय दत्त का लुक

संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम पर बागी 4 से अपना लुक शेयर किया है. पोस्टर में वह एक सिंहासन पर बैठे है और उनकी बाहों में एक महिला है. उस महिला के कपड़ों पर खून लगे है. संजय दत्त गुस्से में चीखते दिख रहे हैं. इसके कैप्शन में लिखा हुआ है, हर आशिक एक विलेन है. पोस्टर देखने से ऐसा लग रहा है कि वह महिला एक्टर की कोई खास है, जिसे खोने के बाद वह दर्द में डूबे दिख रहे हैं.

संजय दत्त के लुक को देख क्या बोले यूजर्स?

बागी 4 से संजय दत्त का लुक देखने के बाद यूजर्स इसपर रिएक्ट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर्स ने कमेंट कर लिखा, ‘तबाही आने वाला है’. एक यूजर ने लिखा, ‘बहुत खतरनाक लुक है आपका भाई.’ एक यूजर ने लिखा, ‘मजा आएगा फिल्म देखने में.’ एक यूजर ने लिखा, ‘भाई आप किसके दुख में है.’ एक यूजर ने लिखा, ‘भयानक लुक है.’ एक यूजर ने लिखा, ‘फिल्म कब आएगी.’ बता दें कि फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Also Read- Baaghi 4: टाइगर श्रॉफ की बागी 4 की रिलीज डेट हुई अनाउंस, पोस्टर देख यूजर्स सलमान खान की इस फिल्म को लेकर पूछने लगे सवाल

Exit mobile version