Baaghi 4: टाइगर श्रॉफ की बागी 4 की रिलीज डेट हुई अनाउंस, पोस्टर देख यूजर्स सलमान खान की इस फिल्म को लेकर पूछने लगे सवाल
Baaghi 4: टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म बागी 4 का पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर में वह काफी इंटेंस लुक में दिखे हैं. पोस्टर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा हो गया है.
Baaghi 4: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ सिंघम अगेन के बाद अब बागी 4 लेकर आ रहे हैं. बागी फ्रैंचाइज की चौथी फिल्म बागी 4 का पहला पोस्टर आउट हो चुका है. पोस्टर में टाइगर का क्रूर अंदाज देखने को मिल रहा है. फैंस पोस्टर देखकर काफी उत्साहित हो गए है और इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ए. हर्षा द्वारा निर्देशित बागी 4 में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा. मूवी 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
बागी 4 के पोस्टर में टाइगर श्रॉफ का लुक कैसा है?
बागी 4 के पोस्टर में टाइगर श्रॉफ काफी गंभीर अंदाज में दिख रहे हैं. एक्टर खून से सने वॉशरूम में बैठे दिख रहे है. उनके हाथ में तलवार है और उनके शर्ट पर खूब लगा है. उनके दूसरे हाथ में बीयर की बोतल है और आस-पास लाशें पड़ी हुई है. छोटे बाल में टाइगर काफी जच रहे हैं और उनके चेहरे पर एक गंभीर भाव दिख रहा है. साथ ही वह सिगरेट पीते हुए नजर आ रहे हैं. साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 5 सितंबर 2025 को रिलीज होगी.
यूजर्स के आ रहे ऐसे रिएक्शन
बागी 4 में टाइगर श्रॉफ का लुक देखकर फैंस इसपर रिएक्शन दे रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, क्या लुक है भाई. एक यूजर ने लिखा, खतरनाक. एक यूजर ने लिखा, बागी 4 में टाइगर श्रॉफ के साथ तारा सुतारिया को कास्ट कीजिए ना. जबकि इस पोस्टर पर कई यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में सलमान खान की फिल्म सिकंदर का अपडेट मांगा. फिल्म सिकंदर को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट लेकर आ रहा है. मूवी अगले साल ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Also Read- Baaghi 4: टाइगर की फिल्म को मिली लीड हीरोइन, फिल्म का एक्शन इस बार होगा और भी बड़ा, रिपोर्ट