Baahubali 3: एसएस राजामौली की निर्देशित एक्शन-फेंटेसी साल 2015 की फिल्म ‘बाहुबली’ बॉक्सऑफिस पर सुपरहिट रही. फिल्म में प्रभास और अनुष्का शेट्टी ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इसके बाद साल 2017 में बाहुबली 2 आई, जिसने देश में ही नहीं बल्कि पूरे दुनियाभर में नाम कमाया. इस बार फिल्म में प्रभास के साथ तमन्ना भाटिया लीड रोल में थीं. फिल्म को बॉक्सऑफिस पर इतना अच्छा रिस्पांस मिला कि फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. इन दोनों फिल्म के सक्सेस के बाद दर्शक फिल्म के तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे थे, जिसपर फाइनली मेकर्स ने एक बड़ी अपडेट साझा की है.
बाहुबली 3 पर आई बड़ी अपडेट
प्रभास की फिल्म बाहुबली के प्रोड्यूसर के.ई. न्यानवेल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ‘बाहुबली 3’ पर बात की. उन्होंने फिल्म के तीसरे पार्ट पर मुहर लगाते हुए बताया कि वह फिल्म जल्द ही बनाने वाले हैं. प्रोड्यूसर ने कहा कि, ”बाहुबली 3 अभी प्लानिंग स्टेज में है. हमने पिछले हफ्ते ही इस पर फिल्ममेकर्स से बात की है. उन्होंने ‘बाहुबली 1’ और ‘बाहुबली 2’ बैक टू बैक बनाई थी. अब वो ‘बाहुबली 3’ बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं.”
निर्माता ने सालार 2 पर क्या कहा?
निर्माता के.ई. न्यानवेल ने आगे प्रभास की हाल ही में रिलीज हुई ‘कल्की 2898 AD’ के बारे में बताया कि फिल्म का दूसरा पार्ट दो फिल्मों के गैप के बाद रिलीज किया जाएगा. निर्माता ने सूर्या की फिल्म ‘सिंघम’ का उदारहण देते हुए समझाया कि दर्शकों को फिल्म के किरदारों से जोड़े रखने के लिए कुछ वक्त देना होगा. जिससे वे फिल्म के सीक्वल्स को एंजॉय कर सकें. इसके बाद निर्माता ने ‘सलार 2’ पर भी अपडेट साझा की. उन्होंने बताया कि सालार 2 को भी एक प्रॉपर गैप के बाद पेश किया जाएगा. हालांकि, अभी प्रभास और निर्देशक एसएस राजामौली की तरफ से फिल्म को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
एसएस राजामौली का वर्क फ्रंट
एसएस राजामौली इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म SSMB 29 में व्यस्त चल रहे हैं, जिसमें महेश बाबू लीड रोल में हैं. यह एक एंडवेंचर फिल्म होगी, जिसकी शूटिंग 2025 से शुरू होगी. इसके अलावा फिल्म के अन्य किरदारों और रिलीज डेट पर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
Also Read: Singham Again: इस दिवाली होगा दो बड़ी फिल्मों का धमाका, रूह बाबा से भिड़ने को तैयार हैं सिंघम
Also Read: Emergency Release: कंगना रनौत की इमरजेंसी जल्द सिनेमाघरों में होगी रिलीज, मिला सेंसर सर्टिफिकेट