Baby John Box Office Day 3: शुक्रवार को बेबी जॉन फेल हुई या पास, धीमी गति में कमाए इतने करोड़

Baby John Box Office Day 3: वरुण धवन, कीर्ति सुरेश स्टारर बेबी जॉन क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि दर्शकों को इम्प्रेस करने में यह ज्यादा कामयाब नहीं हो पाई. आइये जानते हैं तीसरे दिन इसने कितने करोड़ का कलेक्शन किया.

By Ashish Lata | December 27, 2024 6:15 PM

Baby John Box Office Day 3: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन, जिन्हें हाल ही में साउथ अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु संग सिटाडेल: हनी बनी में देखा गया था, अब कीर्ति सुरेश के साथ अपनी नई जोड़ी के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं. दोनों ने पहली बार कैलीज के बेबी जॉन में साथ काम किया है. उनकी केमिस्ट्री सोशल मीडिया पर खूब पसंद की गई. एटली और मुराद खेतानी की ओर से निर्मित बेबी जॉन को तमिल रिलीज थेरी का रीमेक माना जा रहा है. एक्शन थ्रिलर क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई थी. आइये जानते हैं अब तक इसने कितना कलेक्शन किया है.

बेबी जॉन ने तीसरे दिन कमाए इतने करोड़

वरुण धवन अभिनीत बेबी जॉन क्रिसमस दिवस, 25 दिसंबर को रिलीज हुई। एटली की ओर से प्रस्तुत और कैलीज की ओर से निर्देशित इस फिल्म का तीन दिनों का कलेक्शन चिंताजनक रहा है. पहले दिन जहां मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 10.75 करोड़ रुपये कमाए और दूसरे दिन इसके कलेक्शन में गिरावट आई और यह 4.5 करोड़ पर पहुंच गई. तीसरे दिन फिल्म ने सुबह और दोपहर के शोज मिलाकर 1.42 करोड़ की कमाई की. बेबी जॉन का टोटल कलेक्शन 17.42 करोड़ हो गया है.

बेबी जॉन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

  • Baby John Box Office Collection Day 1: 11.25 करोड़
  • Baby John Box Office Collection Day 2: 4.75 करोड़
  • Baby John Box Office Collection Day 3: 42 करोड़

Baby John Total Collection Day : 17.42 करोड़

बेबी जॉन को इन फिल्मों से मिल रही है टक्कर

यह फिल्म ऐसे समय में सिनेमाघरों में आई, जब इससे पहले रिलीज हुई पुष्पा 2: द रूल और मुफासा: द लायन किंग जैसी मूवीज बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. पुष्पा 2 ने गुरुवार को 9.6 करोड़ रुपये कमाए. वहीं मुफासा का कलेक्शन 7 करोड़ रुपये रहा. बेबी जॉन कथित तौर पर 180 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है और इसमें सलमान खान का कैमियो भी है. इसमें कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, राजपाल यादव और जैकी श्रॉफ भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

यह भी पढ़ें- Baby John Box Office Day 2: बॉक्स ऑफिस पर बेबी जॉन का निकला दम, दूसरे दिन कमाए महज इतने करोड़

यह भी पढ़ें- Baby John Box Office Day 1: ओपनिंग डे पर वरुण धवण की फिल्म फ्लॉप हुई या हिट, जान लें कलेक्शन

Next Article

Exit mobile version