Baby John: वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ से जैकी श्रॉफ का खतरनाक टीजर रिलीज, बब्बर शेर बन इस दिन मचाएंगे तबाही
Baby John एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन कलीस ने किया है. फिल्म के वरुण धवन मुख्य भूमिका में हैं. वहीं, जैकी श्रॉफ, सान्या मल्होत्रा, वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश अहम भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 25 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी.
Baby John: वरुण धवन की इस साल की मच अवेटेड फिल्म ‘बेबी जॉन’ रिलीज से पहले ही जमकर सुर्खियां बटोर रही है. वरुण धवन के दमदार लुक से लेकर सलमान खान के कैमियो तक, फिल्म को लेकर दर्शकों की बेसब्री सातवें आसमान पर पहुंच गई है. ऐसे में दर्शकों की एक्साइटमेंट को और बढ़ाने के लिए फिल्म में एक नए किरदार की एंट्री हुई है, जो बब्बर शेर बनकर तबाही मचाने को तैयार है. यह एक्टर और कोई नहीं बल्कि अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए मशहूर जैकी श्रॉफ हैं. जिनका बीते दिनों फिल्म से पहला पोस्टर सामने आया है, जिसमें जग्गू दादा एक खतरनाक लुक में नजर आ रहे हैं. और आज उनके लुक का टीजर भी रिलीज हो गया है जिसमें हम जैकी श्रॉफ को बब्बर शेर का किरदार निभाते देख सकते हैं.
बेबी जॉन से जैकी श्रॉफ का टीजर रिलीज
वरुण धवन ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बेबी जॉन’ से जैकी श्रॉफ का टीजर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए नीचे कैप्शन लिखा कि, “उस अंधकार से मिलने के लिए तैयार हो जाओ जिसे आपने कभी नहीं देखा- बेबी जॉन की बुराई. बब्बर शेर आपके लिए आ रहा है.” टीजर की शुरुआत में जैकी श्रॉफ एक कैदी के लुक में हैं, जो जेल के कई कैदियों का खून करते नजर आते हैं. और फिर अपना हाथ कांच में मारते हुए कहते हैं कि ‘शेर, बब्बर शेर.’
बेबी जॉन की कहानी
‘बेबी जॉन’ फिल्म की कहानी वरुण के किरदार पर केंद्रित है, जो एक पुलिस अधिकारी है जो अपनी निजी समस्याओं की वजह से पुलिस फोर्स छोड़ देता है. और अपनी बेटी की सेफ्टी के लिए कहीं छिप जाता है. लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब बात उसकी बेटी की सुरक्षा पर आती है और उसे अपने पुराने अवतार में वापस आना पड़ता है.
बेबी जॉन फिल्म के बारे में
बेबी जॉन एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन कलीस ने किया है और प्रोड्यूस एटली, मुराद खेतानी और ज्योति देशपांडे ने किया है. इस फिल्म में वरुण धवन लीड रोल में हैं. उनके साथ फिल्म में जैकी श्रॉफ, सान्या मल्होत्रा, वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्माण एटली, ज्योति देशपांडे और मुराद खेतानी ने किया है, जो 25 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.