Baby John: विलेन जैकी श्राफ ने फिल्म के फ्लॉप होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- जिन लोगों ने पैसा…

Baby John: वरुण धवन की बेबी जॉन बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी. फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई. अब एक्शन थ्रिलर में विलेन का रोल निभाने वाले जैकी श्रॉफ ने इसकी विफलता पर बात की है.

By Ashish Lata | January 15, 2025 10:05 AM
an image

Baby John: वरुण धवण और कीर्ति सुरेश स्टारर बेबी जॉन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. 25 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म फ्लॉप साबित हुई, क्योंकि इसने अब 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं किया. 180 करोड़ से अधिक के बजट में बनी, एक्शन थ्रिलर ने दुनिया भर में 60.4 करोड़ और भारत में 39.34 करोड़ का कलेक्शन किया. इसे एटली की थेरी का रीमेक भी माना जा रहा है. अब मूवी में विलेन का रोल निभाने वाले जैकी श्रॉफ ने इसके फ्लॉप होने पर बात की.

जैकी श्रॉफ ने बेबी जॉन के फ्लॉप होने पर तोड़ी चुप्पी

जैकी श्रॉफ ने इंडिया टुडे संग बात करते हुए कहा, “किसी भी फिल्म के फ्लॉप होने पर निर्माता प्रभावित होते हैं. उन्होंने इन प्रोजेक्ट्स में विश्वास के साथ बहुत पैसा लगाया और जब वे इसे पास नहीं करते हैं, तो यह बुरा फील करवाता है. एक अभिनेता के रूप में आप बेशक चाहते हैं कि आपके परफॉर्मेंस को पसंद किया जाए, लेकिन आप यह भी चाहते हैं कि फिल्म अच्छा बिजनेस भी करे.”

जैकी को निर्माता के लिए होता है दुख

फिल्म के फ्लॉप होने पर बात करते हुए जैकी ने आगे कहा, “दुख होता है पर खुद के लिए नहीं, निर्माताओं के लिए. आप अपना काम ईमानदारी से करते हैं, लेकिन जिन लोगों ने पैसा लगाया है, आपको उनके बारे में भी सोचना होगा.” इससे पहले राजपाल यादव ने बेबी जॉन की असफलता पर बात की थी. उन्होंने कहा, ”अगर यह रीमेक नहीं होती तो यह मेरे 25 साल के करियर की सबसे अच्छी बनी फिल्म होती, चूंकि विजय ने इसे किया था, दर्शक इसे पहले ही देख चुके थे. इसका असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर पड़ा.”

जैकी श्रॉफ किस फिल्म में आएंगे नजर

जैकी श्रॉफ के पास विवेक चौहान निर्देशित ‘बाप’ पाइपलाइन में है. फिल्म में संजय दत्त, मिथुन चक्रवर्ती और सनी देओल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. अभिनेता ने 2022 में फिल्म का पहला लुक साझा किया और इंस्टाग्राम पर लिखा, “शूट धमाल, दोस्ती (दोस्ती) बेमिसाल.” दूसरी ओर, वरुण धवन, करण जौहर की सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में अपनी बवाल सह-कलाकार जान्हवी कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगे. फिल्म में सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ और मनीष पॉल भी हैं और यह सिनेमाघरों में 18 अप्रैल 2025 रिलीज होने वाली है.

यह भी पढ़ें- Baby John Box Office Collection: वरुण धवण की बेबी जॉन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक का कलेक्शन

यह भी पढ़ें- Baby John Movie Review: मास एंटरटेनर के नाम पर बकवास

Exit mobile version