Baby John X Review: सलमान खान के एक्शन पर खूब बजी सीटियां, बेबी जॉन देखने से पहले पढ़ें रिव्यू
Baby John X Review: वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और जैकी श्रॉफ स्टारर बेबी जॉन थियेटर्स में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में सलमान खान के कैमियो को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. आइये जानते हैं एक्स पर नेटिजन्स ने इसे कितने स्टार्स दिए.
Baby John X Review: कैलीस की ओर से निर्देशित और जियो स्टूडियोज और मुराद खेतानी की ओर से निर्मित बेबी जॉन सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में वरुण धवण, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव जैसे कलाकार हैं. एक्शन फिल्म में सलमान खान की स्पेशल कैमियो भूमिका भी है. अगर आप इस फिल्म को वीकेंड में देखने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यहां नेटिजन्स का दिया हुआ रिव्यू जरूर पढ़ लें.
दर्शकों को कैसी लगी बेबी जॉन
बेबी जॉन का रिव्यू करते हुए एक्स पर एक यूजर ने लिखा, ”इस #क्रिसमस #सलमान खान का बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हंगामा…#BabyJohn फुल फायर… भाईजान को देखकर प्यार हो जाएगा.#BabyJohnReview.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”भाईजान की ग्रैंड एंट्री #सलमान खान को स्क्रीन पर देखकर आग लग जाएगी #VarunDhawan की #BabyJohn.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”बेबी जॉन मूवी देखकर लगा कि वरुण धवण तीनों खानों को पार कर देगा.”
तरण आदर्श ने बेबी जॉन का किया रिव्यू
तरण आदर्श ने वरुण धवण की फिल्म का रिव्यू करते हुए लिखा, #बेबीजॉन: मास-मसाला. रेटिंग: 3, जबरदस्त एक्शन पीस से भरपूर हार्डकोर मास एंटरटेनर… आजमाए और परखे हुए फॉर्मूले के बावजूद, कुछ ठोस, वरुणधवन, मास मोड में. एटली की तमिल फिल्म थेरी का रीमेक. इस हाई-ऑक्टेन एक्शन एंटरटेनर में भावनाओं की रोलरकोस्टर राइड है. यह #VarunDhawan के लिए करियर-परिभाषित करने वाली भूमिका है, जो एक दयालु पिता के रूप में संयमित प्रदर्शन करता है, जबकि एक निडर पुलिस वाले के रूप में सरासर शक्ति का प्रदर्शन करता है.