Badass Ravi Kumar Collection Day 1: जुनैद-खुशी की ‘लवयापा’ पर भारी पड़ी हिमेश की फिल्म, जानें डे 1 कलेक्शन

Badass Ravi Kumar Collection Day 1: हिमेश रेशमिया की मसाला एंटरटेनर फिल्म 'बैडएस रवि कुमार' रिलीज के बाद दर्शकों से अच्छा रिस्पांस बटोर रही है. ऐसे में आइए फिल्म के डे 1 कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं.

By Sheetal Choubey | February 8, 2025 8:11 AM
an image

Badass Ravi Kumar Collection Day 1: पॉपुलर सिंगर हिमेश रेशमिया की मसाला एंटरटेनर फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म के चर्चे जोरों पर हैं. साथ ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा परफॉर्म कर रही है. दर्शको को फिल्म में हिमेश की परफॉरमेंस बहुत पसंद आ रही है. सबसे ज्यादा इस फिल्म का हाइप इसके गानों और डायलॉग की वजह से है. ऐसे में यह फिल्म कमाई के मामले में आमिर खान के बेटे जुनैद की फिल्म ‘लवयापा’ पर भारी पड़ती दिखाई दे रही है. आइए पहले दिन के कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं.

पहले दिन की कमाई कितनी है?

हिमेश रेशमिया एक जांबाज और ईमानदार पुलिस अधिकारी रवि कुमार का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म में हिमेश ने एक्टिंग के साथ संगीत भी तैयार किया है. यही नहीं, उन्होंने कुशल वेद बख्शी और बंटी राठौर के साथ फिल्म को लिखा भी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैडएस रवि कुमार को 20 करोड़ के बजट के साथ तैयार किया गया. ऐसे में फिल्म के बजट को ध्यान रखते हुए पहले दिन की इसकी कमाई शानदार है. इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन एक करोड़ 85 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. रात तक इसके आंकड़े 2 करोड़ के पार जा सकते हैं.

बैडएस रवि कुमार स्टार कास्ट

बैडएस रवि कुमार फिल्म में प्रभु देवा एक स्टाइलिश और खतरनाक विलन कार्लोस पेड्रो पैंथर के रूप में दमदार परफॉर्म कर रहे हैं. वहीं, कीर्ति कुल्हारी एक निडर और जबरदस्त लैला के रूप में दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है जबकि सनी लियोन अपने मिस्टीरियस निशा के किरदार में फिल्म को आखिर तक देखने पर मजबूर कर रही है. डेब्यूटेंट सिमोना, अपने मधुबाला वाले किरदार में खूब प्रभावित कर रही है और फिल्म की कहानी को खूबसूरती से पेश कर रही है. इनके अलावा सौरभ सचदेवा, संजय मिश्रा, जॉनी लीवर, मनीष वाधवा और अनिल जॉर्ज जैसे शानदार कलाकार फिल्म में कॉमेडी और गंभीरता का बेहतरीन मेल साझा कर रहे हैं.

यह भी पढ़े: Badass Ravikumar Review: पैसा वसूल एंटरटेनर है हिमेश रेशमिया की ‘बैडएस रवि कुमार’

Exit mobile version