Badass Ravi Kumar vs Loveyapa Collection Day 1: ओपनिंग डे पर लवयापा या बैडएस रवि कुमार, कौन मारेगा बाजी? जानें यहां

Badass Ravi Kumar vs Loveyapa Collection Day 1: 7 फरवरी को लवयापा और बैडएस रवि कुमार सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म के रिलीज होने में सिर्फ एक दिन रह गया है. दोनों फिल्मों में से बॉक्स ऑफिस पर कौन बाजी मारेगी, इसके बारे में जानिए.

By Divya Keshri | February 6, 2025 2:27 PM
an image

Badass Ravi Kumar vs Loveyapa Collection Day 1: जुनैद खान और खुशी कपूर की रोमांटिक ड्रामा ‘लवयापा’ का क्रेज सोशल मीडिया पर दिख रहा है. आमिर खान अपने बेटे की मूवी के प्रमोशन में लगे हुए हैं. दूसरी तरफ जान्हवी कपूर भी अपनी बहन की फिल्म के लिए दिल खोलकर प्रमोशन कर रही है. मूवी कल यानी 1 फरवरी को सिनेमाघरों को दस्तक दे रही है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कितनी कमाई करेगी, इसकी जानकारी आने लगी है. कहा जा रहा है कि मूवी पहले दिन कोई खास कमाल नहीं कर पाएगी. दूसरी तरफ कल ही फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ भी रिलीज हो रही है.

फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ इतने करोड़ की कमाई करेगी

फिल्म लवयापा के साथ हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ क्लैश करेगी. फिल्म 2 घंटे 21 मिनट की है और इसमें हिमेश के अलावा सनी लियोनी, प्रभुदेवा कीर्ति कुल्हारी और संजय मिश्रा अहम किरदार निभाते दिखेंगे.ट्रेड एक्सपर्ट और फिल्म क्रिटिक सुमित कडेल का मानना है कि हिमेश की फिल्म जुनैद खान- खुशी कपूर की फिल्म लवयापा से बेहतर परफॉर्म करेगी. ओपनिंग डे पर फिल्म 5-7 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. लवयापा को लेकर सुमित ने कहा कि फिल्म 70 लाख से 1 करोड़ रुपये के बीच कमाई कर सकती है. दोनों फिल्मों के बीच कोई कंपीटीशन नहीं है. बैडएस रवि कुमार लवयापा को कुचल देगा.

फिल्म लवयापा पहले दिन करेगी सिर्फ इतने करोड़ की ओपनिंग

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, लवयापा ओपनिंग डे पर सिर्फ 75 लाख से 1.50 करोड़ के बीच कमाई कर सकती है. फिल्म की कहानी जेनरेशन-जेड को फोकस में रहकर बनाया गया है. मूवी में जुनैद खान और खुशी कपूर एक-दूसरे से शादी करना चाहते हैं. हालांकि खुशी के पिता दोनों क सामने एक शर्त रखते हैं और दोनों का फोन आपस में बदलने के लिए कहते हैं. फोन बदलने के बाद दोनों के रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव आते हैं.

यह भी पढ़ें- Loveyapa Review: लवयापा का पहला रिव्यू आया सामने, जान्हवी कपूर बोली- क्यूट लव स्टोरी, धर्मेंद्र बोले- घर-घर की कहानी है

यह भी पढ़ें- Loveyapa First Review: करण जौहर ने फिल्म लवयापा का किया पहला रिव्यू, कहा- 2025 की पहली प्रेम कहानी…

Exit mobile version