Badass Ravikumar Box Office Collection Day 4: बैडएस रविकुमार की चौथे दिन हुई बत्ती गुल, मंडे को लाखों में सिमटी कमाई
Badass Ravi Kumar Box Office Collection Day 4: हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘बैडएस रविकुमार’ को चौथे दिन टिकट खिड़की पर संघर्ष करना पड़ा. फिल्म की कमाई लाखों में अब सिमट गई है. यहां जानिए फिल्म का डे वाइज कलेक्शन.
Badass Ravikumar Box Office 4: हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘बैडएस रविकुमार’ को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. रिलीज के बाद से ही फिल्म पूरे देश में चर्चा बटोर रही है. मूवी 7 फरवरी को जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ के साथ रिलीज हुई. हालांकि इतने प्रमोशन के बाद भी लवयापा अपना जादू बॉक्स ऑफिस पर चलाने में नाकामयाब रही. बैडएस रविकुमार के सामने लवयापा का बैंड बज गया. अब मंडे टेस्ट में दोनों में से कौन सी मूवी पास हुई, यहां जानिए.
‘बैडएस रविकुमार’ ने चौथे दिन की कितनी कमाई?
‘बैडएस रविकुमार’ के जरिए हिमेश रेशमिया बॉलीवुड में वापसी करते दिख रहे हैं. इसका निर्देशन कीथ गोम्स ने किया है. फिल्म में प्रभु देवा खलनायक बने हैं. रिलीज के पहले सोमवार को मूवी की कमाई में गिरावट देखी गई. सैकनिल्क रिपोर्ट के अनुसार, चौथे दिन फिल्म ने 60 लाख रुपये का कलेक्शन किया. सोमवार को फिल्म की हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल 7.02% थी. आइए डे वाइज कमाई का आंकड़ा देखिए-
- बैडएस रविकुमार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहला दिन- 2.75 करोड़ रुपये
- बैडएस रविकुमार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दूसरा दिन- 2 करोड़ रुपये
- बैडएस रविकुमार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तीसरा दिन- 1.40 करोड़ रुपये
- बैडएस रविकुमार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन चौथा दिन- 60 लाख रुपये
बैडएस रविकुमार की नेट कमाई- 6.75 करोड़ रुपये
लवयापा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 4
जुनैद खान की फिल्म लवयापा ने 1 करोड़ रुपये की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की. हालांकि रोमांटिक कॉमेडी फिल्म दर्शकों को इम्प्रेस करने में नाकाम रही. फिल्म का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. अपने पहले सोमवार को मूवी सिर्फ 50 लाख रुपये जुटा पाई.
- लवयापा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहला दिन-1.15 करोड़ रुपये
- लवयापा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दूसरा दिन- 1.65 करोड़ रुपये
- लवयापा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तीसरा दिन- 1.65 करोड़ रुपये
- लवयापा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन चौथा दिन- 50 लाख रुपये
लवयापा की टोटल कमाई- 4.25 लाख रुपये
यह भी पढ़ें- Badass Ravikumar Box Office 2: हिमेश रेशमिया की बैडएस रविकुमार ने लवयापा को दूसरे दिन धो डाला, जानें अबतक का कलेक्शन