Badass Ravikumar Box Office Day 6: फिल्म का हुआ बॉक्स ऑफिस पर बंटाधार, लागत निकालने में निकल गई हवा, जानें कमाई

Badass Ravikumar Box Office 6: कीथ गोम्स की फिल्म 'बैडस रविकुमार'रिलीज के बाद अपने पहले बुधवार को बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म नहीं कर पाई. फिल्म का कलेक्शन हर दिन घटता जा रहा है. छठे दिन बहुत कम कमाई हुई.

By Divya Keshri | February 13, 2025 9:13 AM
an image

Badass Ravikumar Box Office 6: हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘बैडएस रविकुमार’ का बॉक्स ऑफिस पर 7 फरवरी 2025 को जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म लवयापा से क्लैश हुआ था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रही. हालांकि ओपनिंग डे पर मूवी ने लवयापा से ज्यादा का कलेक्शन किया था. अब इसकी कमाई बहुत कम हो गई है और लगता है कि कुछ दिन तक ही मूवी सिनेमाघरों में टिक पाएगी. फिल्म में प्रभु देवा, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, कृति कुल्हारी ने भी काम किया हैं. आइए मूवी ने अबतक कितने का कलेक्शन कर लिया है, आपको बताते हैं.

‘बैडएस रविकुमार’ ने अबतक कर ली इतनी कमाई

फिल्म ‘बैडएस रविकुमार’का बजट करीब 20 करोड़ रुपये है. इसकी कमाई देखते लग रहा कि मूवी अपनी लागत निकालने में भी सफल नहीं हो पाएगी. फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट के कारण, यह बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई है. छह दिन में फिल्म 10 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई. यहां देखिए किस दिन मूवी ने कितनी कमाई की-

  • बैडएस रविकुमार कलेक्शन पहला दिन- 2.75 करोड़ रुपये
  • बैडएस रविकुमार कलेक्शन दूसरा दिन- 2 करोड़ रुपये
  • बैडएस रविकुमार कलेक्शन तीसरा दिन- 1.40 करोड़ रुपये
  • बैडएस रविकुमार कलेक्शन चौथा दिन- 0.6 करोड़ रुपये
  • बैडएस रविकुमार कलेक्शन पांचवां दिन-0.55 करोड़ रुपये
  • बैडएस रविकुमार कलेक्शन छठा दिन- 0.55 करोड़ रुपये

बैडएस रविकुमार का टोटल कलेक्शन- 7.85 करोड़ रुपये

फिल्म ‘लवयापा’का हुआ हाल पस्त

अद्वैत चंदन की ओर से निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘लवयापा’ में जुनैद खान और खुशी कपूर ने काम किया है. फिल्म बैडएस रविकुमार के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर आई थी. हालांकि लवयापा का हाल तो हिमेश रेशमिया की मूवी से भी खराब है.

  • लवयापा पहला दिन- 1.15 करोड़ रुपये
  • लवयापा दूसरा दिन- 1.65 करोड़ रुपये
  • लवयापा तीसरा दिन- 1.75 करोड़ रुपये
  • लवयापा चौथा दिन- 0.55 करोड़ रुपये
  • लवयापा पांचवां दिन-0.55 करोड़ रुपये
  • लवयापा छठा दिन- 0.6 करोड़ रुपये

लवयापा का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 6.25 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें- Badass Ravikumar Box Office Collection Day 4: बैडएस रविकुमार की चौथे दिन हुई बत्ती गुल, मंडे को लाखों में सिमटी कमाई

Exit mobile version