11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Badhaai Do में भूमि पेडनेकर की गर्लफ्रेंड का रोल निभाया है Chum Darang ने, जानें कौन है ये एक्ट्रेस

चुम दरांग ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि उन्हें बधाई दो फिल्म में रोल कैसे मिला. बता दें कि चुम अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट की रहने वाली है.

Who is Chum Darang: राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘बधाई दो’ 11 फरवरी यानी आज रिलीज हो गई है. फिल्म लैवेंडर मैरिज को सामने लेकर आती है. फिल्म में भूमि पेडनेकर की गर्लफ्रेंड चुम दरांग (Chum Darang) ने निभाया है. मूवी में चुम और भूमि की केमेस्ट्री देखने लायक है. फैंस चुम के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते है. तो चलिए बताते है आपको कि वो अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट की रहने वाली है.

इस तरह मिला चुम को बधाई दो में रोल

चुम दरांग ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि उन्हें बधाई दो फिल्म में रोल कैसे मिला. टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में चुम ने कहा, “मैंने एफबी पर यह कास्टिंग विज्ञापन देखा और मैंने टीम को टेक्स्ट किया और मेरे ऑडिशन के लिए गया और यह बस हो गया. मैं जो किरदार निभा रही हूं, वह मजे में रहने वाली लड़की है और भूमि की प्रेमिका को निभाने के टैग ने मुझे वास्तव में परेशान नहीं किया.

चुम दरांग ने अपने रोल के बारे में कही ये बात

चुम दरांग ने आगे कहा, इस तरह की भूमिका निभाना एक चुनौती थी लेकिन मुझे कोई हिचक नहीं थी. मैंने अपने निर्देशक (हर्षवर्धन कुलकर्णी) की बात सुनी और समझ गई कि टीम क्या चाहती है. मुझे विश्वास है कि मैंने इस चुनौती को अच्छी तरह से पूरा किया है.

Also Read: Badhaai Do Movie Review: सचमुच बधाई तो बनती है, पढ़ें पूरा बधाई दो फ़िल्म रिव्यू यहां

चुम दरांग है बेहद खूबसूरत

चुम दरांग काफी खूबसूरत औऱ ग्लैमरस है. चुम के इंस्टाग्राम पर उनकी कई स्टाइलिश तसवीरें मौजूद है. अलग- अलग आउटफिट में वो फुल ऑन स्वैग के साथ फोटोज क्लिक करवाती दिख रही है. एक्ट्रेस ट्रेडिनशल से लेकर एथनिक हर आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रही है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 57.2k लोग फॉलो करते है और अबतक उन्होंने 228 पोस्ट किया है. चुम 224 लोगों को फॉलो करती है.

जानें कौन है चुम दरांग?

चुम दरांग अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट में रहती हैं. चुम मॉडलिंग भी करती है और इसके अलावा वो गार्जियन ऑफ ब्लू मार्बल नाम का एक एनजीओ चलाती है. एक्ट्रेस अक्षय कुमार के साथ एक ऐड में भी काम कर चुकी है. पाताल लोक वेब सीरीज में भी एक्ट्रेस ने काम किया था. वहीं, उन्होंने लेबनान में आयोजित मिस एशिया वर्ल्ड प्रतियोगिता में मिस पॉपुलर का ताज जीता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें