Badhaai Do Trailer: राजकुमार राव-भूमि पेडनेकर की फिल्म में है फुल ऑन ड्रामा, कहानी भी है बेहद खास, VIDEO

Badhaai Do Trailer: राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म बधाई दो का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है और इसकी कहानी बहुत अलग है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2022 12:39 PM

Badhaai Do Official Trailer | Rajkummar R, Bhumi P | Harshavardhan Kulkarni | In Cinemas 11th Feb

Badhaai Do Trailer: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म बधाई दो का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. मूवी 11 फरवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है और इसकी कहानी बहुत अलग है. भूमि लेस्बियन लड़की का रोल निभा रही है जिसे लड़कों में इंटरेस्ट नहीं है. वहीं, राजकुमार राव एक पुलिस वाले का किरदार प्ले कर रहे है औऱ वो भूमि से शादी करना चाहते है. हालांकि दोनों की शादी हो भी जाती है और उसके बाद फिल्म में एक के बाद एक ट्विस्ट आते है.

Next Article

Exit mobile version