Bappi Lahiri funeral: प्रसिद्ध भारतीय गायक और संगीतकार बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. 69 वर्ष की उम्र में बप्पी दा अपने फैंस को छोड़ कर चले गए. बप्पी लाहिड़ी के निधन की खबर सुनकर फिल्म इंडस्ट्री के लोग सदमे में थे. किसी को यकीन ही नहीं हो रहा कि अब वो हमारे बीच नहीं है. आज बप्पी दा का अंतिम संस्कार हो गया. वहीं, फैंस ने सोशल मीडिया पर नम आंखों से उन्हें विदाई दी.
बप्पा लाहिड़ी लौटे यूएस से
बप्पी लाहिड़ी के बेटे बप्पा लहरी यूएस से अपने परिवार के साथ मुंबई लौट आए हैं. अंतिम यात्रा में बेटी रीमा का रो-रोकर बुरा हाल है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रीमा खूब रोते हुए दिख रही है. वहीं, बप्पी दा का मुंबई के विले पार्ले में अंतिम संस्कार किया गया. बेटे बप्पा ने मुखाग्नि दी. उनके अंतिम संस्कार में विद्या बालन, भूषण कुमार, शक्ति कपूर, सुनील पाल, शान, उदित नारायण शामिल हुए.
आज होगा बप्पी लाहिड़ी का अंतिम संस्कार
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पार्थिव शरीर को श्मशान घाट ले जाया जा रहा है. बता दें कि अलका याज्ञनिक, अनुराधा पौडवाल, काजोल और अभिजीत भट्टाचार्य समेत कई लोग बप्पी लहरी के घर उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे थे.
बप्पी लाहिड़ी के दामाद ने कही ये बात
डॉक्टर्स के मुताबिक OSA की वजह से बप्पी लाहिड़ी का निधन हुआ है. वहीं, उनके दामाद गोबिंद बंसल ने बताया था कि, उन्हें तीन सप्ताह के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उन्हें छुट्टी दे दी गई और वे घर वापस आ गए. उन्होंने कल रात लगभग रात का खाना भी खाया. 8:30-9 बजे. लेकिन रात के खाने के आधे घंटे के भीतर, उन्हें दिल का दौरा पड़ा. उन्हें अस्पताल ले जाया गया और डॉक्टरों ने 11:44 पर घोषित किया कि वह नहीं रहे.
Also Read: लोग बप्पी दा के कपड़ों और गोल्ड ज्वेलरी का मजाक बनाते थे लेकिन उन्हें फर्क नहीं पड़ता था : उषा उथुप