Best Horror Movies: शैतान देखने से पहले देखें ये 10 रोंगटे खड़ी करनी वाली मूवीज, रातों की नींद उड़ा देगी इनकी कहानी

Best Horror Movies: हाल ही में अजय देवगन की फिल्म शैतान का ट्रेलर जारी किया गया. अगर आपको इसका ट्रेलर पंसद आया है तो आपको ऐसी मूवीज बताते है, जिसे देख आपकी रूह कांप जाएगी.

By Divya Keshri | February 27, 2024 9:30 AM
tumbbad news
Best horror movies: शैतान देखने से पहले देखें ये 10 रोंगटे खड़ी करनी वाली मूवीज, रातों की नींद उड़ा देगी इनकी कहानी 10

Best Horror Movies: “तुम्बाड” एक हॉरर फिल्म है, जो साल 2018 में रिलीज हुई थी. इसे अगर आपने नहीं देखा है तो आप इसे नेटफिल्क्स पर देख सकते हैं. मूवी देखकर आपके रोंगटे खड़ी हो जाएगी.

Best horror movies: शैतान देखने से पहले देखें ये 10 रोंगटे खड़ी करनी वाली मूवीज, रातों की नींद उड़ा देगी इनकी कहानी 11

परिवार के एक सदस्य की मौत के बाद, एक मां और बेटे के साथ रहस्यमय घटनाएं होनी शुरू हो जाती हैं. यह फिल्म 2022 में रिलीज की गई थी. इस फिल्म में शेन निगम और रेवती मुख्य भूमिका में नजर आए थे.

Best horror movies: शैतान देखने से पहले देखें ये 10 रोंगटे खड़ी करनी वाली मूवीज, रातों की नींद उड़ा देगी इनकी कहानी 12

ब्रह्मयुगम फिल्म में मलयालम सुपरस्टार ममूटी ने लीड रोल निभाया है. यह फिल्म 15 फरवरी 2024 में रिलीज हुई है और कई भाषाओं में उपलब्ध है. इस फिल्म को क्रिटिक्स से काफी अच्छा रिस्पांस मिला है.

Best horror movies: शैतान देखने से पहले देखें ये 10 रोंगटे खड़ी करनी वाली मूवीज, रातों की नींद उड़ा देगी इनकी कहानी 13

फिल्म भूत 2003 में रिलीज हुई थी. इसमें अजय देवगन और उर्मिला मातोंडगर मुख्य भूमिका में नजर आ थे. फिल्म काफी डरावनी है.

Best horror movies: शैतान देखने से पहले देखें ये 10 रोंगटे खड़ी करनी वाली मूवीज, रातों की नींद उड़ा देगी इनकी कहानी 14

इस फिल्म में सनी लियोनी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में एक निर्देशक एक घर में फिल्म की शूटिंग करने के लिए जाता है, जहां आत्मा सनी के शरीर पर काबू कर लेती है.

Best horror movies: शैतान देखने से पहले देखें ये 10 रोंगटे खड़ी करनी वाली मूवीज, रातों की नींद उड़ा देगी इनकी कहानी 15

फिल्म पिज्जा 2012 में रिलीज की गई थी. इसमें एक पिज्जा डिलीवरी बॉय एक रहस्यमय स्थिति में फंस जाता है, जो उसके जीवन को पूरे तरह से बदल देती है. यह फिल्म तामिल भाषा में है, और आप इसे हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

Best horror movies: शैतान देखने से पहले देखें ये 10 रोंगटे खड़ी करनी वाली मूवीज, रातों की नींद उड़ा देगी इनकी कहानी 16

राज बॉलीवुड की एक जानी-मानी फिल्म में से एक है. इस फिल्म में बिपाशा बासु और डीनो मोरिया मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया है.आप इस फिल्म को हॉटस्टार पर देख सकते है.

Best horror movies: शैतान देखने से पहले देखें ये 10 रोंगटे खड़ी करनी वाली मूवीज, रातों की नींद उड़ा देगी इनकी कहानी 17

1920 बेहद डरावनी फिल्म है. फिल्म की कहानी में अर्जुन को एक लड़की से जिसका नाम लीसा है, से प्यार हो जाता है, और वह अपने परिवार को छोड़कर पालमपुर की एक जागीर में रहने जाता है. वहां, लीसा पर एक शैतानी आत्मा काबू कर लेती है.

Best horror movies: शैतान देखने से पहले देखें ये 10 रोंगटे खड़ी करनी वाली मूवीज, रातों की नींद उड़ा देगी इनकी कहानी 18

‘परी’ फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं. अगर आपको हॉरर फिल्मों का शौक है, तो आप इस फिल्म को देख सकते हैं.

Also Read: Shaitan Trailer: माधवन को देख कांप जाएगी आपकी रूह, आ गया अजय देवगन की फिल्म शैतान का ट्रेलर, फैंस बोले- रोंगटे खड़े हो गए

Next Article

Exit mobile version