profilePicture

Bholaa BO Prediction Day 1: पठान का रिकॉर्ड तोड़ेगी अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’! पहले दिन करेगी धुआंधार कमाई

Bholaa Box Office Prediction day 1: भोला एक बड़ी ओपनिंग का गवाह बनेगा. कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि मूवी पहले दिन तगड़ी कमाई करेगी. आज अजय देवगन-तब्बू की मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. ट्विटर पर यूजर्स मूवी को सुपरहिट बता रहे है.

By Divya Keshri | March 30, 2023 5:56 PM
an image

Bholaa Box Office Prediction Day 1: एक्शन थ्रिलर फिल्म भोला (Bholaa) लंबे इंतजार के बाद आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म में अजय देवगन एक हीरो की भूमिका में हैं, जो खलनायकों से कड़ी टक्कर लेता है. ट्रेलर दर्शकों को पहले ही प्रभावित कर चुका है और अब ट्विटर पर इसे यूजर्स मास्टरपीस और ब्लॉकबस्टर बता रहे है. पहले दिन मूवी तगड़ी कमाई कर सकती है.

भोला इतनी की कर सकती है कमाई

भोला एक बड़ी ओपनिंग का गवाह बनेगा. कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि मूवी पहले दिन 15 करोड़ के आस-पास कमाई कर सकती है. भोला के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद की जा रही है. कहा जा रहा है कि शाहरुख खान की पठान को ये कड़ी टक्कर देगा. मूवी बॉक्स ऑफिस पर साउथ स्टार नानी की फिल्म दशहरा से क्लैश करेगी. इसके अलावा थियेटर में इस समय तू झूठी मैं मक्कार, मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे और जॉन विक: चैप्टर 4 मूवीज चल रही है.

4000 स्क्रीनों पर रिलीज हो रही भोला

अजय देवगन की फिल्म भोला 2डी, 3डी, आईमैक्स 3डी और 4डीएक्स में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. ये भारत में लगभगर 4000 स्क्रीनों पर रिलीज हो रही. इसमें लीड़ हीरो के अलावा एक्टर ने फिल्म का निर्देशन और निर्माण भी किया है. मूवी में तब्बू, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, गजराज राव, मकरंद देशपांडे और विनीत कुमार अपना जादू चलाते दिखेंगे. बता दें कि यह फिल्म तमिल हिट ‘कैथी’ की आधिकारिक रीमेक है, जिसे लोकेश कनगरा ने लिखा और निर्देशित किया था.

Also Read: Bholaa Twitter Review: काजोल ने ‘भोला’ का एक शब्द में किया रिव्यू! जानिए पब्लिक को कैसी लगी ये मूवी

काजोल ने की भोला की तारीफ

भोला की स्पेशल स्क्रीनिंग में अजय देवगन अपने परिवार के साथ शामिल हुए. काजोल ने मूवी देखने के बाद इसकी जमकर तारीफ की. एक्ट्रेस ने थिएटर से फिल्म के टाइटल का फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, जरूर देखनी चाहिए. पूरा पैसा वसूल! अजय देवगन, मैं पूरे समय ताली बजाते और चियर करती रही.

Also Read: Bholaa BO Collection Day 1: KRK का दावा-ओपनिंग डे पर इतनी कमाई करेगी अजय देवगन की फिल्म,कलेक्शन जान होगी हैरान

Next Article

Exit mobile version