Bholaa First Review: रिलीज से पहले ही सामने आया अजय देवगन की ‘भोला’ का पहला रिव्यू, जानिए कैसी है ये फिल्म

Bholaa First Review: अजय देवगन की फिल्म भोला, तमिल फिल्म 'कैथी' का हिंदी रीमेक है. हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि इसमें कुछ बदलाव भी दर्शक को देखने मिलेगा. फिल्म के रिलीज होने में सिर्फ चार दिन बचे है और अब इसका पहला रिव्यू सामने आया है.

By Divya Keshri | March 27, 2023 12:53 PM

Bholaa First Review: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) स्टारर और निर्देशित भोला (Bholaa) 30 मार्च को रिलीज हो रही है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है और इसे देखने के लिए दर्शक उत्साहित है. मूवी में तब्बू (Tabu), संजय मिश्रा और दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal) अहम रोल में है. इस बीच फिल्म को लेकर पहला रिव्यू सामने आ गया है, जिसे आप जरूर जानना चाहेंगे.

‘भोला’ का पहला रिव्यू

अजय देवगन की फिल्म भोला, तमिल फिल्म ‘कैथी’ का हिंदी रीमेक है. हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि इसमें कुछ बदलाव भी दर्शक को देखने मिलेगा. इस बीच ट्विटर पर @AlwaysBollywood नाम के एक हैंडल ने भोला कि पहला रिव्यू दिया है. इसके अनुसार, भोला अविश्वसनीय रूप से अच्छा है. फिल्म तेजी से आगे बढ़ती है. इसकी कहानी एक्शन और इमोशन से भरी हुई है. विजुअल्स भी कमाल के है. इसने मूवी क 4 स्टार भी दिए है. बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, सेंसर बोर्ड के देखने के दौरान फिल्म देखने वाले किसी व्यक्ति ने ये रिव्यू दिया है. इस ट्वीट को जानने के बाद फिल्म को देखने के लिए दर्शक की बेताबी जरूर बढ़ेगी.


पारिवारिक फिल्म है भोला

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर अजय देवगन ने भोला को एक फैमिली स्टोरी कहा था. एक्टर ने कहा था, यदि आप बिना किसी कारण के एक्शन करते हैं, तो इसके लिए कोई प्रतिक्रिया नहीं होगी, चाहे वह कितना भी अच्छा एक्शन क्यों न हो. मुझे नहीं लगता कि जब भावनाओं का संबंध होता है तो बड़े पैमाने पर और पारिवारिक दर्शकों के बीच कोई अंतर होता है. भावनाएं यूनिवर्सल है, जैसे एक पिता और मां का अपने बच्चों के लिए भावना समान होती है.

Also Read: Bholaa: लीक हुई अजय देवगन की फिल्म की स्टोरी! जानें रीमेक से कितनी अलग है ‘भोला’ की कहानी?
भोला कब होगी रिलीज?

अजय देवगन के वर्क फ्रंट की बात करें तो भोला 2019 की तमिल फिल्म कैथी का रूपांतरण है. तमिल फिल्म में कार्थी और अर्जुन दास हैं. अजय और तब्बू के अलावा हिंदी रीमेक में दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा और गजराज राव प्रमुख भूमिकाओं में हैं. अभिषेक बनर्जी और अमाला पॉल की भी फिल्म में कैमियो भूमिका है. इसमें दीपक डोबरियाल नेगेटिव किरदार में है. सिनेमाघरों में फिल्म 30 को रिलीज होगी.

Also Read: अजय देवगन को ऑफर हुआ था Karan Arjun में करण का रोल, इस वजह से भोला एक्टर ने किया था रिजेक्ट!

Next Article

Exit mobile version