Bholaa Starcast Fees: अजय देवगन ने ली ‘भोला’ के लिए भारी भरकम फीस, जानें तब्बू और अभिषेक बच्चन ने कितनी ली रकम
Bholaa Starcast Fees: फिल्म 'भोला' में अजय देवगन एक पिता का रोल निभा रहे है, जो जेल से छूटने के बाद पहली बार अपनी बेटी से मिलने जाते है. लेकिन बेटी से मिलने से पहले कहानी में कई ट्विस्ट आ जाते है. ये ट्विस्ट जानने के लिए आपको मूवी देखना होगा.
Bholaa Starcast Fees: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ को रिलीज होने में सिर्फ कुछ दिन बच गए है. 30 मार्च को आप फिल्म को सिनेमाघरों में देख सकते है. एक बार फिर से अजय दमदार किरदार निभाते दिखेंगे. तब्बू इसमें पुलिस ऑफिस का रोल प्ले कर रही है. अजय, तब्बू के अलावा इसमें संजय मिश्रा, किरण कुमार, अमाला पॉल भी है. चलिए आपको बताते है भोला बनने के लिए एक्टर ने कितनी फीस ली है.
फिल्म ‘भोला’ के लिए अजय देवगन ने लिए इतने रुपये
फिल्म ‘भोला’ में अजय देवगन एक पिता का रोल निभा रहे है, जो जेल से छूटने के बाद पहली बार अपनी बेटी से मिलने जाते है. लेकिन बेटी से मिलने से पहले कहानी में कई ट्विस्ट आ जाते है. ये ट्विस्ट जानने के लिए आपको मूवी देखना होगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर ने फिल्म में काम करने के लिए मोटी फीस ली है. उन्होंने 30 करोड़ रुपये लिए हैं.
तब्बू- दीपक डोबरियाल ने लिए इतने रकम
तब्बू फिल्म भोला में एक बार फिर से अजय देवगन के साथ दिख रही है. दोनों की जोड़ी फिर से बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाएंगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस ने फिल्म के लिए 4 करोड़ रुपये लिए है. जबकि दीपक डोबरियाल इसमें विलेन के रोल में दिख रहे है. उन्हें विलेन बनने के लिए 65 लाख रुपये मिले है.
Also Read: Bholaa First Review: रिलीज से पहले ही सामने आया अजय देवगन की ‘भोला’ का पहला रिव्यू, जानिए कैसी है ये फिल्म
अभिषेक बच्चन- संजय मिश्रा को मिले इतने रुपये
अभिनेता संजय मिश्रा एक बार फिर दमदार रोल भोला में निभाते दिखेंगे. मूवी के लिए एक्टर ने 85 लाख रुपये लिए है. वहीं, फैंस को अभिषेक बच्चन की झलक फिल्म में देखने मिलेगी. इसमें वो छोटा लेकिन अहम रोल निभा रहे है. इसके लिए उन्होंने 1 करोड़ रुपये लिए हैं. जबकि अमाला पॉल को 25 लाख रुपये मिले है. वो इसमें अजय देवगन के साथ रोमांस करती दिखेंगी.
खलनायकों का अलग लुक
भोला में दीपक डोबरियाल नेगेटिव रोल में दिखेंगे. मूवी में खलनायकों को अलग लुक देने के लिए स्टाइलिस्ट राधिका मेहरा ने काफी मेहनत की. इसपर अजय देवगन ने कहा, “मैं चाहता था कि यह खतरा गहराई तक जाए. इसका उद्देश्य भोला के रास्ते में आने वाले विभिन्न खलनायकों के लिए अलग-अलग पहचान बनाना था. भोला की दुनिया में जो खलनायक से भी ज्यादा पागल है वो खुद भोला है.”