Loading election data...

Bholaa के विलेन दीपक डोबरियाल हैं करोड़ों के मालिक, एक्टर की नेटवर्थ कर देगी हैरान!

दीपक डोबरियाल ने बहुचर्चित फिल्म ओमकारा में रज्जू के रूप में अपने काम से प्रसिद्धि पाई. इसके अलावा वो तनु वेड्स मनु, शौर्य, दबंग 2, चोर चोर सुपर चोर, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, प्रेम रतन धन पायो, हिंदी मीडियम और अंग्रेजी मीडियम जैसी फिल्मों में काम कर चुके है.

By Divya Keshri | April 15, 2023 7:51 AM
an image

दीपक डोबरियाल अभिनेता-फिल्म निर्माता अजय देवगन की फिल्म ‘भोला‘ में एक खलनायक की भूमिका निभाते नजर आए. हमेशा सबको हंसाने वाले दीपक जब आशु बनकर स्क्रीन पर आए तो फैंस उन्हें देखकर दंग रह गए. नेगेटिव रोल में वो दर्शकों को काफी पसन्द आए. इन दिनों वो भोला की सफलता एंजॉय कर रहे है. दीपक ने कई शानदार फिल्मों में काम किया है. कभी वो दोस्तों से पैसों मांगते थे और आज उनके पास करोड़ों की संपत्ति है.

दीपक डोबरियाल का नेट वर्थ

अजय देवगन और तब्बू, दीपक डोबरियाल स्टारर फिल्म भोला ने अबतक बॉक्स ऑफिस पर 97 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. दीपक की बात करें तो उनके पास करोड़ों की प्रॉपर्टी है. wikistaar.com में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर के पास कुल संपत्ति 2020 तक लगभग 14.57 करोड़ रुपये है.

इन फिल्मों में आए है नजर

दीपक डोबरियाल ने बहुचर्चित फिल्म ओमकारा में रज्जू के रूप में अपने काम से प्रसिद्धि पाई. इसके अलावा वो तनु वेड्स मनु, शौर्य, दबंग 2, चोर चोर सुपर चोर, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, प्रेम रतन धन पायो, हिंदी मीडियम और अंग्रेजी मीडियम जैसी फिल्मों में काम कर चुके है. उन्हें अबतक कई अवॉर्ड भी मिल चुके है.

Also Read: Bholaa के विलेन दीपक डोबरियाल का छलका दर्द, बोले- जब मेरे पास सिर्फ 7 हजार रुपये थे…
30 मार्च को रिलीज हुई थी भोला

बता दें कि ‘भोला’ 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अजय देवगन द्वारा निर्देशित और अजय देवगन एफफिल्म्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट, टी-सीरीज फिल्म्स और ड्रीम वॉरियर पिक्चर्स द्वारा निर्मित एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. यह तमिल फिल्म ‘कैथी’ का रीमेक है. फिल्म में तब्बू, दीपक डोबरियाल, विनीत कुमार, संजय मिश्रा और गजराज राव भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. दीपक सास, बहू और फ्लेमिंगो नामक एक नई वेब सीरीज के साथ अपना ओटीटी डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. होमी अदजानिया द्वारा अभिनीत, इस परियोजना में डिंपल कपाड़िया, राधिका मदान, अंगिरा धर, ईशा तलवार, आशीष वर्मा, वरुण मित्रा और उदित अरोड़ा भी शामिल होंगे.

Exit mobile version