Bhool Bhulaiyaa 3: कार्तिक आर्यन ने फिल्म की ब्लॉकबस्टर सफलता पर की बात, बोले- कहानी में विश्वास…
Bhool Bhulaiyaa 3: कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म भूल भूलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. अब एक्टर ने इसकी सफलता पर चुप्पी तोड़ी है.
Bhool Bhulaiyaa 3: अनीस बज्मी की ओर से निर्देशित फिल्म भूल भूलैया 3 बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से भरपूर प्यार मिला. हॉरर कॉमेडी में कार्तिक आर्यन रूह बाबा के किरदार में नजर आ रहे हैं. वहीं विद्या बालन और माधुरी दीक्षित मंजुलिका का रोल निभा रही हैं. इसके अलावा तृप्ति डिमरी और राजपाल यादव भी अपनी स्क्रीन टाइमिंग में धमाल मचा रहे हैं. अब कार्तिक आर्यन ने फिल्म की ब्लॉकबस्टर सफलता पर चुप्पी तोड़ी है.
भूल भुलैया 3 की सफलता पर क्या बोले कार्तिक आर्यन
भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. एक्टर ने फिल्म की सफलता पर बात करते हुए कहा, “अगर दर्शक आपके साथ खड़े हैं और आपकी कहानी में विश्वास करते है, तो सब कुछ संभव है, 400 करोड़ पार के लिए धन्यवाद #भूलभुलैया3.” फैंस ने एक्टर के पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा, “बधाई हो @TheAaryanKartik और भूलभुलैया3 #BhoolBhulaiyaa3 की टीम.”
भूल भुलैया 3 ने 25वें दिन की इतनी कमाई
भूल भुलैया 3 दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म की टक्कर अजय देवगन और रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन के साथ हुई. 25वें दिन, भूल भुलैया 3 ने 0.90 करोड़ रुपये कमाए, जबकि सिंघम अगेन ने 0.55 करोड़ रुपये कमाए. कार्तिक आर्यन ने हाल ही में अपना 34वां जन्मदिन गोवा में मनाया. यहां उन्होंने अपने दोस्तों के साथ केक काटा और शाम एंजॉय किया.
Also Read- Box Office Report: सिंघम अगेन या भूल भुलैया 3, बॉक्स ऑफिस पर कौन बना किंग? जानें अबतक का कलेक्शन