Bhool Bhulaiyaa OTT: थिएटर्स में कार्तिक की ‘भूल भुलैया 3’, तो ओटीटी पर अक्षय की फिल्म मचा रही है धमाल, यहां हुई स्ट्रीम

Bhool Bhulaiyaa OTT: कार्तिक आर्यन की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' के थिएटर रिलीज के बीच अक्षय कुमार की भूल भुलैया ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है. इसके साथ ही उनकी यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर टॉप 5 में ट्रेंड भी कर रही है.

By Sheetal Choubey | November 7, 2024 6:00 PM
an image

Bhool Bhulaiyaa OTT: कार्तिक आर्यन स्टारर हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 थिएटर्स में रिलीज हो गई है. अनीश बज्मी की निर्देशित यह फिल्म 1 नवंबर को दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दी है. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी नजर आई हैं. फिल्म की कहानी एक बार मंजुलिका और रूह बाबा के इर्द गिर्द घूमती है लेकिन एक ट्विस्ट के साथ. इस बार फिल्म में एक नहीं, दो-दो मंजुलिका डर का माहौल बनाते नजर आ रही हैं. और मेकर्स ने फिल्म की एंडिंग ऐसी रखी है कि आप हक्के-बक्के रह जाएंगे. इसी बीच इस फिल्म को टक्कर देने के लिए अक्षय कुमार की भूल भुलैया भी ओटीटी पर रिलीज हो गई है.

भूल भुलैया ओटीटी रिलीज

भूल भुलैया फ्रेंचाइजी की ओजी फिल्म भूल भुलैया ओटीटी पर रिलीज हो गई है. इसके साथ ही मेकर ने इसके दूसरे पार्ट यानी कार्तिक आर्यन स्टारर भूल भुलैया 2 भी ओटीटी पर रिलीज कर दिया है. दोनों फिल्में एक ही प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम कर रही हैं. ऐसे में अगर आप इन्हें देखने चाहते हैं तो आप इसे नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं.

भूल भुलैया के बारे में

अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया’ इस फ्रेंचाइजी की अबतक की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्म है. इस फिल्म में अक्षय कुमार और विद्या बालन मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में विद्या बालन ने मंजुलिका का किरदार निभाया है. जबकि अक्षय ने एक साइकियाट्रिस्ट की भूमिका निभाई है, जो विद्या बालन के अंदर से मंजुलिका की आत्म को बाहर निकालता है. यह फिल्म पूरे भारत में चौथे नंबर पर नेतफ्ली पे ट्रेंड कर रही है. इसके अलावा कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 इस रेस में पीछे है. उनकी फिल्म छठवें नंबर पर नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है. भूल भुलैया के अलावा अक्षय कुमार की खेल खेल में भी नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है.

Also Read: Bhagam Bhag Again: 18 साल बाद दोबारा दर्शकों को हंसते नजर आएंगे अक्षय-परेश और गोविंदा, रिपोर्ट

Exit mobile version