Bhooth Bangla: भूल भुलैया 2 की मंजुलिका की हुई फिल्म भूत बंगला में एंट्री, बोली- हम यहां बंद…

Bhooth Bangla: अक्षय कुमार की फिल्म भूत बंगला में बॉलीवुड की एक पॉपुलर एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है. फिल्म को लेकर उस एक्ट्रेस ने खुद खुलासा किया है. फिल्म अगले साल 2026 मं रिलीज होगी.

By Divya Keshri | January 12, 2025 11:47 AM
an image

Bhooth Bangla: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म स्काई फोर्स को लेकर चर्चा में है. फिल्म 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस बीच एक्टर अपनी अगली फिल्म भूत बंगला को लेकर भी सुर्खियों में है. ये एक हॉरर कॉमेडी है, जो अगले साल यानी 2026 में रिलीज होगी. फिल्म में अक्षय के अलावा परेश रावल, वामिका गब्बी, राजपाल यादव और असरानी भी हैं. अब तब्बू ने भी कंफर्म कर दिया कि वह फिल्म का हिस्सा हैं.

तब्बू होंगी फिल्म भूत बंगला का हिस्सा

काफी समय से सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा थी कि फिल्म भूत बंगला का हिस्सा तब्बू भी होंगी. अब ये कंफर्म हो गया. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर सेट से एक तसवीर शेयर की. फोटो के सात उन्होंने लिखा कि, हम यहां बंद हैं. फोटो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, डॉक्टर आदित्य श्रीवास्तव से मुलाकात करतीं मंजुलिका. एक यूजर ने लिखा, इसका इंतजार नहीं कर सकता. एक यूजर ने लिखा, हेराफेरी के बाद वापस. एक यूजर ने लिखा, अक्षय और तब्बू की जोड़ी कमाल की है. एक यूजर ने लिखा, भूत कौन बनेगा.

14 साल बाद प्रियदर्शन संग काम कर रहे अक्षय कुमार

अक्षय कुमार 14 साल बाद प्रियदर्शन के साथ काम कर रहे हैं. इस बारे में पिछले साल एक्टर ने अपने बर्थडे पर फैंस को बताया था. उनकी स्काई फोर्स 24 जनवरी 2025 को रिलीज होगी, जिसमें वीर पहारिया और सारा अली खान भी अहम किरदार में दिखेंगी. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसपर दर्शकों और आलोचकों ने पॉजिटिव रिव्यूज दिया था. ये एक देशभक्ति वाली मूवी है और यह संदीप केलवानी और अभिषेक कपूर की ओर से निर्देशित है. इसके अलावा एक्टर्स के पास कई सारी फिल्में है, जिसमें वेलकम टू द जंगल, कन्नप्पा हैं.

यह भी पढ़ें- Dune Prophecy OTT Release: तब्बू की पहली हॉलीवुड सीरीज का ट्रेलर रिलीज, सिस्टर फ्रांसेस्का के किरदार में एक्ट्रेस की दिखीं झलक

Exit mobile version