बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमिका चावला को सलमान खान संग हिट मूवी तेरे नाम में देखा गया था. इस फिल्म को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था. वहीं भूमिका की मासूमियत का हर कोई दीवाना बन गया था. अब 20 साल बाद एक्ट्रेस किसी का भाई किसी की जान फिल्म में दिखाई दी. यहां उन्होंने पूजा हेगड़े की भाभी का रोल निभाया था. अब एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी स्ट्रगल और रिजेक्शन जर्नी को लेकर बात की. उन्होंने इसपर भी चुप्पी तोड़ी कि उन्हें द कपिल शर्मा शो में इनवाइट नहीं किया गया, न ही उन्हें ये पता चला कि ये एपिसोड कब शूट हुआ.
आरजे सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में, भूमिका चावला ने अपनी लेटेस्ट रिलीज किसी का भाई किसी की जान के प्रमोशन के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ में आमंत्रित नहीं किए जाने के बारे में बात की. सलमान खान के साथ शहनाज गिल, राघव जुयाल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम, पूजा हेगड़े और जस्सी गिल सहित फिल्म के बाकी कलाकार वहां मौजूद थे. अपनी अनुपस्थिति के बारे में बात करते हुए, भूमिका ने कहा, “मुझे पता नहीं था कि इसे कब शूट किया गया था, लेकिन उनके पास कुछ रणनीति रही होगी. मुझे एक सेकंड के लिए बुरा लगा, फिर मुझे लगा कि वेंकटेश सर भी नहीं हैं.
भूमिका ने कहा कि फिल्म में हम एक कपल हैं. मैंने अपना कैलकुलेशन किया. चूंकि उन्हें नहीं बुलाया गया था, मैं अकेले में क्या कहूंगी? उन तीन जोड़ों को बुलाया गया था, वे युवा हैं, उनका समीकरण अलग है, तो, मैंने कहा ‘ठीक है’. भूमिका ने कहा कि वह चीजों को लंबे समय तक प्रभावित नहीं होने देती हैं और यह उनके अहंकार के कारण है कि वह लोगों से कोई मदद नहीं मांगती हैं.
Also Read: Jab We Met में करीना कपूर की जगह भूमिका चावला को किया गया था साइन, इस कारण हुई रिप्लेस, सालों बाद तोड़ी चुप्पी
उन्होंने कहा, “अब जब मैं फिल्म करुंगी तो जरूर पीआर हायर करुंगी और अगर मुझे फिल्म मिलेगी तो मैं आज कपिल शर्मा को कॉल करके बोलूंगी.” यह पहली बार नहीं है जब कपिल के शो पर किसी सेलेब्रिटी ने हमला किया हो. रफ्तार ने हाल ही में द कपिल शर्मा शो के ‘शोशेबाजी’ होने के बारे में भी बात की थी. उन्होंने कहा, “असल में, क्या होता है, देखा हमने काम किया, वहां जाकर ये दिखाना होता है कि हम बहुत बड़े हैं.” रैपर ने आगे कहा, “शोशेबाजी है, जनता के सामने इज्जत बन जाती है, बहुत बड़े लगते हैं, घर पर जब मां बाप देखते हैं, वो कहते हैं ‘वो द कपिल शर्मा शो पे आया था,’ गली-कूचे में हवा बन जाती है, वरना उसका असली दुनिया में मूल्य कुछ नहीं है. लोग इसके बारे में बात करना शुरू कर देते हैं, हालांकि उस व्यक्ति का कोई वास्तविक मूल्य नहीं है.”