21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 16 Day 1 Highlight: पहले ही दिन इस बात पर उलझे गौतम विग-MC Stan, Abdu Rozik ने किया बड़ा खुलासा

बिग बॉस 16 एपिसोड 1 काफी जबरदस्त रहा. एक तरफ जहां अब्दु रोज़िक ने अपने पुराने दिनों को याद किया. तो दूसरी तरफ बिग बॉस का 15 साल पुराना नियम खत्म कर दिया गया. गौतम विग और MC Stan एक छोटी से बात पर उलझते दिखे.

Bigg Boss 16 Day 1 Highlight: फैंस को बिग बॉस 16 का काफी समय से इंतजार था और इसका पहला एपिसोड काफी जबरदस्त रहा. शो में अलग-अलग फील्ड के कई नामी चेहरों ने एंट्री ली है. साजिद खान को अब्दु रोजिक का ट्रांसलेटर बनाया गया है. वहीं, 15 साल पुराना नियम खत्म कर दिया है. अब कंटेस्टेंट की सुबह मॉर्निंग सॉन्ग से नहीं होगी. बिग बॉस 16 एपिसोड 1 के मुख्य हाइलाइट्स चलिए आपको बताते है.

गौतम विग और रैपर MC Stan के बीच बहस

पहले एपिसोड के दौरान गौतम विग और रैपर MC Stan के बीच बहस हो जाती है. गौतम उन्हें कुर्सी अरेंज करके रखने के लिए कहते है, जिसपर एमसी इसे अगली सुबह करने की बात करते है. इस बात पर दोनों की बहस हो जाती है. गौतम उन्हें अपनी ड्यूटी अच्छे से करने के लिए कहते है. दोनों को बहस करता देख साजिद खान उनके गुस्से को शांत करवाते है.

टीना दत्ता और श्रीजिता डे की बातें

बिग बॉस 16 ने टीना दत्ता और श्रीजिता डे को कन्फेशन रूम में बुलाया और उनकी दोस्ती को लेकर सवाल किया. बिग बॉस ने पूछा क्या वे दोस्त है या दुश्मन. इसपर दोनों ने कहा वो एक-दूसरे के दुश्मन नहीं है. श्रीजिता ने कहा कि टीना कभी-कभी हावी हो जाती है और वो उसे सिर्फ एक कंटेस्टेंट मानती है.

Also Read: Bigg Boss 16: सलमान खान शो में बिकिनी मॉडल से लेकर रैपर तक, 16 कंटेस्टेंट्स लगाएंगे एंटरटेनमेंट का तड़का

अब्दु रोजिक का बड़ा खुलासा

बिग बॉस के घर में तजाकिस्तानी सिंगर अब्दु रोजिक ने बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि उनकी हाइट को लेकर उनका काफी मजाक बना था. अब्दु कहते है, हमारे पास पहले रहने के लिए एक अच्छा घर भी नहीं था. अच्छा काम मिलने के बाद मैंने अच्छी कमाई करना शुरू कर दिया और अपने माता-पिता के लिए एक घर खरीदा. मुझे स्कूल में तंग किया जाता था, मेरी हाइट को लेकर मुझे बुली किया गया. मुझे केवल 3 साल की औपचारिक शिक्षा मिल सकी.

https://twitter.com/Azar_kales_/status/1576624549306986497

अब्दु रोज़िक ने गाया दिल दीवाना सॉन्ग

अब्दु रोज़िक और टीना दत्ता ने दिल दीवाना सॉन्ग गाया और इसे सारे घर वालों ने काफी एंजॉय किया. प्रियंका चाहर चौधरी, गौतम विग और सौंदर्या शर्मा अब्दु के साथ गाते दिखे. फैंस अब्दु के क्यूटनेस पर दिल हार चुके है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें