Bigg Boss 18 के मेकर्स पर भड़के अविनाश मिश्रा, नॉमिनेशन टास्क में दे दिया अपने ही करीबी दोस्त को धोखा

Bigg Boss 18 के नए एपिसोड में अविनाश मिश्रा शो के मेकर्स पर आग बबूला होते हुए नजर आएंगे. साथ ही वह बिग बॉस पर इल्जाम भी लगाएंगे. यही नहीं दर्शक अविनाश को अपने करीबी दोस्त को धोखा देते हुए भी देख सकेंगे. आइए बताते हैं ऐसा क्यों.

By Sheetal Choubey | December 10, 2024 1:12 PM

Bigg Boss 18: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में आने वाला एपिसोड काफी दिलचस्प वाला है. इस हफ्ते दर्शकों को ऐसा कुछ देखने को मिलेगा जिसके बारे में उन्होंने अंदाजा भी नहीं लगाया होगा. दरअसल, बिग बॉस के इस सीजन में अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और विवियन डिसेना की दोस्ती आकर्षण का केंद्र रही, लेकिन अब इनकी दोस्ती में फूट पड़ते नजर आने वाली है. इसके साथ ही अविनाश गुस्से में शो के मेकर्स पर भड़कते हुए भी दिखेंगे. आइए बताते हैं सबकुछ.

बिग बॉस 18 के मेकर्स पर भड़के अविनाश

बिग बॉस 18 के पिछले एपिसोड में फराह खान ये ऐलान करती हैं कि इस हफ्ते कोई भी एलिमिनेशन नहीं होंगे, जिसके बाद अविनाश मिश्रा खुश होने के बजाय आग बबूला हो जाते हैं. उनका मानना है कि जब भी करणवीर की ग्रुप से कोई एलिमिनेट होता है तब बिग्ग बॉस नॉमिनेशन कैंसिल कर देते हैं. अविनाश गुस्से में कहते हैं कि “बिग बॉस अगर आपको यही करना है, तो खुलकर बोल दीजिए न. हर बार यही हुआ है कि जब भी वो लोग नॉमिनेट हो जाते हैं, तब आप ‘नो एविक्शन’ खेलने लग जाते हो. इससे अच्छा तो आप सीधे बोल ही दीजिए. यार, हम इतने बेवकूफ थोड़े ही हैं.”

अविनाश ने बिग बॉस पर लगाया इलजाम

अविनाश मिश्रा आगे कहते हैं कि “जब से वो (करणवीर मेहरा) आपके कंफेशन रूम से बाहर निकल कर आया है, तब से आपका ‘नो एलिमिनेशन’ ही चल रहा है. तीन बार आपने नो एलिमिनेशन कर दिया है. किस बात का इंतजार हो रहा है? क्या हम नॉमिनेशन के पूल में आ जाएंगे तभी आप एलिमिनेशन करेंगे? ये बहुत हो रहा है. अब इससे ज्यादा और कितना अंदर दबाकर रखू मैं?”

अविनाश मिश्रा ने इस करीबी दोस्त को दिया धोखा

बिग बॉस 18 के बीते एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क हुआ. इस दौरान अविनाश मिश्रा अपने करीबी दोस्त विवियन को धोखा देते हुए नजर आएंगे. वह नॉमिनेशन टास्क में अपने दोस्त विवियन को नॉमिनेट करेंगे. इसके पीछे का कारण बताते हुए उन्होंने कहा, “मैं विवियन, करणवीर और मम्मी (शिल्पा) के इस ट्रायंगल से तंग आ गया हूं. हर बात इन तीनों के आस-पास ही घूमती हुई नजर आती है और मुझे नहीं लगता कि ये तीनों उसे तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. अगर कोई एक तोड़ना भी चाहे तो बाकी के दो लोग उसे तोड़ने नहीं देंगे. मैं इसे और ज्यादा नजरअंदाज नहीं कर पाऊंगा.

Also Read: Bigg Boss 18 Promo: इस कंटेस्टेंट ने अपने ही दोस्त के पीठ में घोंपा खंजर, दोस्ती भूल दुश्मनी का किया आगाज

Next Article

Exit mobile version