Loading election data...

Bigg Boss 18: टाइम गॉड की गद्दी के लिए 2 टीमें हुई डिवाइड, तो अविनाश-रजत ने कर डाली जमकर फाइट

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के शो में टाइम गॉड की गद्दी के लिए घरवालों में जंग छिड़ चुकी है. इसके लिए बिग बॉस ने भी घरवालों में दो टीमें बांट दी है. इसी बीच अविनाश मिश्रा और रजत दलाल में हाथापाई भी हो जाती है. ऐसा क्यों आइए बताते हैं.

By Sheetal Choubey | November 6, 2024 11:22 AM
an image

Bigg Boss 18: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में इन दिनों जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है. जैसे-जैसे बिग बॉस 18 के एक-एक हफ्ते गुजर रहे हैं वैसे-वैसे घरवाले अपने रंग दिखा रहे हैं. इसी बीच शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें टाइम गॉड के पॉवर्स के बिग बॉस ने लिए दो टीमें डिवाइड की हैं. इन टीमों में टास्क को पूरा करते-करते हाथापाई भी देखने को मिली है. ये लड़ाई और किसी के नहीं बल्कि अविनाश रजत में हुई, जिसमें अविनाश का साथ देने के लिए विवियन भी शामिल हो जाते हैं.

बिग बॉस 18 नया प्रोमो

बिग बॉस 18 में आए दिन कंटेस्टेंट अपने-अपने दांव पेंच लगाकर शो में आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में शो का नया प्रोमो भी आ गया है. इस प्रोमो की शुरुआत में देखने को मिलता है कि टाइम गॉड की गद्दी के लिए बिग बॉस ने घरवालों की दो टीम डिवाइड किया है. एक टीम के हेड हैं विवियन डिसेना और दूसरी टीम के हेड हैं करण वीर मेहरा. विवियन की टीम में हैं अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, एलिस कौशिक, चुम दरांग और शिल्पा शिरोडकर. वहीं, करण वीर मेहरा की टीम में रजत दलाल, चाहत पांडे, सारा आरफीन खान, दिग्विजय सिंह राठी और श्रुतिका अर्जुन हैं.

अविनाश, विवियन और रजत दलाल में छिड़ी जंग

विवियन और करण वीर की टीम बंटने के बाद बिग बॉस उन्हें मिट्टी से जुड़ा एक टास्क देते हैं. जिसके बाद अविनाश कहते हैं कि हम दो-दो करके इन पर अटैक करेंगे. इसके बाद रजत दलाल भी अपनी टीम के साथी को बचाने आगे आते हैं. उन्हें रोकने के लिए पहली टीम से विवियन और अविनाश मिश्रा सामन आते हैं. इसके बाद इन तीनों में धक्का-मुक्की होती है और फिर वे हाथापाई कर बैठते हैं.

अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम इस टास्क को जीतती है और विवियन के बाद किस घरवाले को टाइम गॉड की पॉवर सौंपी जाती है.

Also Read: Bigg Boss 18 New Promo: पहले ही दिन वाइल्डकार्ड एंट्री कशिश ने ईशा को दिया रियलिटी चेक, कहा ‘इनसिक्योरिटी की बू आती…’

Exit mobile version