Bigg Boss 18: टाइम गॉड की टास्क में सारा अरफीन खान ने किया करणवीर का मुंह काला, विवियन की वजह से शिल्पा हुईं हर्ट

Bigg Boss 18: कलर्स टीवी के चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' का नया प्रोमो सामने आया है. इसमें शिल्पा शिरोडकर विवियन से नाराज नजर आई हैं. वहीं, सारा अरफीन खान करणवीर का मुंह काला कर देती हैं. आइए बताते हैं क्यों.

By Sheetal Choubey | December 17, 2024 1:16 PM
an image

Bigg Boss 18: सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां अनजाने दोस्त बन जाते हैं और पक्के दोस्त दुशमन बन जाते हैं. ऐसा ही कुछ इन दिनों शो में देखने को मिल रहा है. दरअसल, करणवीर और विवियन शो से पहले एक अच्छे दोस्त थे, लेकिन अब दर्शकों को आये दिन दोनों के बीच तकरार देखने को मिल जाती है.

बिग बॉस 18 के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि कैसे पत्नी के समझाने के बाद विवियन का गेम बदलता नजर आ रहा है. साथ ही नॉमिनेशन टास्क में विवियन ने खरी-खोटी सुनाने के बाद अपने दो करीबी दोस्तों शिल्पा और करणवीर को नॉमिनेट कर दिया था. अब शो का एक और प्रोमो सामने आया है, जिसमें शिल्पा विवियन की बातों से हर्ट नजर आई हैं. जबकि, सारा अरफीन खान ने करणवीर का मुंह कला काला कर दिया.

यहां देखें शो का नया प्रोमो-

बिग बॉस 18 का नया प्रोमो

बिग बॉस 18 के प्रोमो की शुरुआत में अविनाश मिश्रा और करणवीर महरा गार्डन एरिया में बैठे नजर आते हैं. यहां अविनाश बातचीत की शुरुआत करते हुए कहते हैं कि मुझे ये ट्रिपल एंगल नहीं चाहिए जो फालतू का चल रहा है. करण फिर बोलते हैं कि ये और ज्यादा आग लग गई है अब. अगर तू वो मून नहीं करता तो आज भी ऐसा चलता यार. इसपर अविनाश कहते हैं कि मुझे दिखाने के लिए उन्होंने खुद के लिए किया. इन दोनों की बातों को सुनकर सारा के साथ विवियन कहते हैं अच्छा ये वाला ऑर्गनिक चल रहा है.

विवियन से शिल्पा हैं नाराज

करणवीर और अविनाश की बातों के बीच शिल्पा चुम दरांग से बात करते हुए नजर आती हैं. शिल्पा कहती हैं अविनाश के लिए ईशा फर्स्ट है और ईशा के लिए अविनाश, विवियन तो लास्ट है. बस मैंने कहा कि दोनों बराबर हैं और मैंने चूज किया तो मुझे कहा दोगला और ये चीज मुझे हर्ट हुई है.

करणवीर का मुंह सारा ने किया काला

बिग बॉस इसके बाद नए टास्क का ऐलान करते हैं कि दो टीम हैं और दोनों टीमों को पेंटिंग बनानी है. इनमें से टाइम गॉड अविनाश को जिस टीम की पेंटिंग पसंद आएगी, सिर्फ उसी टीम के सदस्य टाइम गॉड बनने की रेस में शामिल होंगे। जब सारा अरफीन खान पेंट करती हैं तभी करणवीर उनपर रंग फेंक देते हैं. जिसके बाद सारा को गुस्सा आ जाता है और वह भी काला पेंट करण के मुंह पर फेंक देती हैं, जिससे करणवीर का मुँह पूरा काला हो जाता है.

Also Read: Vivian Dsena Net Worth: बिग बॉस 18 के हाईएस्ट पेड एक्टर हैं विवियन, इतना करते हैं चार्ज, नेटवर्थ जान रह जाएंगे हैरान

Also Read: Bigg Boss 18: फिनाले से पहले विवियन के सामने आया घरवालों का असली चेहरा, इन 2 करीबी दोस्तों को किया सीधा नॉमिनेट

Exit mobile version