Bigg Boss 18: ‘काम का घमंड किसे दिखा…’, एकता कपूर ने लगाई विवियन को फटकार, बाकी घरवाले भी हुए गुस्से का शिकार

Bigg Boss 18: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर बिग बॉस 18 के दो नए प्रोमो सामने आए हैं. जिसमें टीवी प्रोड्यूसर-डायरेक्टर एकता कपूर की एंट्री होते नजर आई है. एकता ने आते ही विवियन और बाकी घरवालों की क्लास लगाई है.

By Sheetal Choubey | November 8, 2024 8:20 PM

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 का एक-एक हफ्ता नए नए ट्विस्ट के साथ शो को मजेदार बना रहा है. सभी घरवाले अपने-अपने दांव पेंच से गेम को जीतने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. इसी बीच इस शो को और दिलचस्प बनाने के लिए शो के दो नए प्रोमो सामने आए है, जिसमें टेलीविजन की क्वीन एकता कपूर की एंट्री होते नजर आई है. एकता ने आते ही घरवालों को फटकार लगाना शुरू कर दिया है. और उनके गुस्से का शिकार सभी घरवालों के साथ-साथ दर्शकों के ‘लाडले’ कहे जाने वाले विवियन डिसेना भी हुए हैं. ऐसे में आइए बताते हैं एकता कपूर ने विवियन और बाकी घरवालों की किस हरकत पर क्लास लगाई है.

यहां देखें प्रोमो-

बिग बॉस 18 का नया प्रोमो रिलीज

सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का नया प्रोमो सोशल मीडिया हैंडल कलर्स टीवी पर शेयर हुआ है. इस प्रोमो में टेलीविजन और फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर की एंट्री होते दिखी है. उन्होंने घर में आते ही एक-एक कंटेस्टेंट की क्लास लगाई. इसकी शुरुआत उन्होंने दर्शकों के लाडले विवियन डिसेना से की. इस लेटेस्ट प्रोमो में हम देख सकते हैं कि कैसे एकता विवियन से कुछ सवाल पूछती हैं. जिसे सुनने के बाद विवियन हक्के-बक्के रह जाते थे.

एकता ने विवियन के ईगो पर उठाया सवाल

बिग बॉस 18 के आए नए प्रोमो में एकता और विवियन से कहती हैं, ”विवियन मुझे इतना तो हक है आपको लॉन्च करने के बाद, कुछ सवाल मैं खुद कर सकता हूं. अगर आपने 8-10 काम किया तो क्या? तो क्या? घर के सारे लोग आपको कुरसी पर चढ़ा दें? इसपर विवियन अपने बचाव में कहते हैं कि, “ऐसा मैंने कभी नहीं कहा. एकता फिर आगे बोलती हैं कि, “तो ये काम का घमंड आप किसको दिखा रहे हैं? विवियन घर के बातचीत से दूर भागता है और अगर ऐसा करना था तो 8 साल बाद आप बिग बॉस पर क्यों आए?” एकता के इन बातों को सुनकर विवियन अफसोस के साथ अपना सिर झुका लेते हैं.

रजत दलाल को पढ़ाया रिस्पेक्ट का पाठ

विवियन डिसेना के बाद बिग बॉस 18 एक और नया प्रोमो आया है, जिसमें एकता रजत दलाल को भी रिस्पेक्ट का पाठ पढ़ाते नजर आ रही हैं. प्रोमो में एकता रजत से पूछती हैं कि, ‘रजत जी आप औरतों की रिस्पेक्ट करते हैं कि लड़की पे कोई उंगली नहीं उठाएगा?’ तो रजत हामी भरते हुए कहते हैं, जी. इसके बाद एकता फिर कहती हैं कि, तो आप किसी की मां को गाली कैसे दे सकते हो? इसके जवाब में रजत बोलते हैं कि ‘गुस्से गुस्से में हो जाता है.’ फिर रजत की बात जो काटते हुए एकता कहती हैं कि, ‘गुस्से गुस्से में आपकी इज्जत चले जाती है. इस देश में ना लोग लड़का लड़की से ज्यादा बड़ों की पूजा करते हैं. किसी ने अगर मेरे पिता का नाम भी लिया होता, तो मैं घर के अंदर आकर…’

Also Read: Bigg Boss 18: टाइम गॉड की गद्दी के लिए 2 टीमें हुई डिवाइड, तो अविनाश-रजत ने कर डाली जमकर फाइट

Next Article

Exit mobile version