15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 18 Fact Check: क्या अविनाश संग धक्का-मुक्की में दिग्विजय हुए घायल, जानें वायरल हो रही तस्वीर के पीछे का सच

Bigg Boss 18 Fact Check: बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट दिग्विजय सिंह की एक तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में दिग्विजय के सिर पर पट्टी बंधी हुई है. ऐसे में फैंस का कहना है कि दिग्विजय को यह चोट अविनाश संग धक्का-मुक्की में लगी है. आइए बताते हैं पूरा सच.

Bigg Boss 18 Fact Check: सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ के कंटेस्टेंट दिग्विजय सिंह राठी की एक तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में दिग्विजय के सिर पर बैंडेज लगी हुई है. अब इस फोटो को यूजर्स सोशल मीडिया पर लगातार शेयर करते हुए यह दावा कर रहे हैं कि टाइम गॉड के टास्क के दौरान अविनाश मिश्रा और दिग्विजय के बीच हुई धक्का-मुक्की में दिग्विजय घायल हुए हैं. ऐसे में इस तस्वीर में कितनी सच्चाई है, आइए बताते हैं.

वायरल हो रही तस्वीर के पीछे का सच जानने से पहले यहां देखें फोटो-

फैंस हुए नाराज

वायरल हो रही तस्वीर में दिग्विजय सिंह के सिर पर चोट देखकर फैंस काफी परेशान और नाराज हैं. वह इस वायरल पोस्ट पर लगातार कमेंट करते हुए बिग बॉस से अविनाश मिश्रा को घर से बेघर करने की मांग कर रहे हैं. साथ ही कुछ यूजर्स यह भी दावा कर रहे हैं कि अविनाश मिश्रा से हाथापाई के दौरान जब दिग्विजय किचन में गिर गए थे, तब उन्होंने उठकर अविनाश को दो-चार थप्पड़ लगाए थे. जिसके बाद अविनाश का पारा चढ़ गया और इसी धक्का-मुक्की में दिग्विजय को चोट लग गई.

वायरल तस्वीर का सच

बिग बॉस 18, 24 घंटे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर लाइव चलता है. ऐसे में आज के लाइव वीडियो में दिग्विजय भी नजर आए. यहां वह सुबह उठने के बाद ‘बिग बॉस 18’ के एंथम सॉन्ग पर डांस करते हुए दिखाई दिए और उनके सिर पर किसी भी तरह की पट्टी भी नहीं लगी हुई थी. जिसका मतलब है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर फेक है. हालांकि, बीते दिन गुरुवार को शो के एक प्रोमो में दिग्विजय और अविनाश को लड़ते हुए देखा गया था. लेकिन इस दौरान किसी को भी कोई चोट नहीं लगी थी.

Also Read: Bigg Boss 18 Highlights: विवियन और करणवीर की बढ़ेंगी मुश्किलें, जब एक नहीं, दो कंटेस्टेंट घरवालों के खिलाफ बनाएंगे मास्टर प्लान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें