Bigg Boss 18 Highlights: बिग बॉस ने इस कंटेस्टेंट को बनाया क्लास मॉनिटर, तो इस सदस्य का उड़ाया मजाक
Bigg Boss 18 Highlights: बिग बॉस 18 में घर के सभी सदस्य से बिग बॉस पूछते हैं कि घर में सबसे अनोर्गनाइज्ड कौन है. इसपर विवियन चाहत का नाम लेते हैं. वहीं, श्रुतिका और करण की बातचीत के बीच बिग बॉस करण का मजाक उड़ाते हैं.
Bigg Boss 18 Highlights: बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आ गया है, जिसमें बिग बॉस ने घरवालों से पूछा कि सबसे ज्यादा अनोर्गनाइज्ड सदस्य कौन है. इसपर विवियन डिसेना चाहत पांडे का नाम लेते हैं. लेकिन यहां बिग बॉस उन्हें सजा देने के बजाय उन्हें क्लास मॉनिटर बना देते हैं. जिसका मतलब है कि बिग बॉस चाहत को घर के सदस्यों को घर की ड्यूटी बांटने की जिम्मेदारी सौंपते हैं. वहीं, रजत जब तक घरवालों को ट्रेनिंग देंगे, तब तक चाहत इस बात का फैसला करेंगी कि उन्हें किस सदस्य को कौन सा काम सौंपना है.
चाहत की हुई अविनाश मिश्रा से लड़ाई
बिग बॉस के कहने पर चाहत घरवालों को ड्यूटी बांट देती हैं, जिसपर कई सदस्य असहमति जताते हैं. फिर रात में चाहत अविनाश को डिनर टेबल साफ करने के लिए कहती हैं. लेकिन अविनाश अपना काम पूरा नहीं करते हैं, जिसके बाद उनकी और चाहत की लड़ाई हो जाती है. और चाहत रोने लगती हैं. इसपर श्रुतिका और रजत उन्हें समझाते हैं. चाहत कहती हैं कि, ‘वो लोग मुझे परेशान कर रहे हैं.’ इसपर रजत दलाल कहते हैं ‘जब तुम्हारा मौका आएगा, तब तुम भी मत करना.’
बिग बॉस ने उड़ाया करण का मजाक
बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में करणवीर मेहरा और ईशा सिंह बात करते नजर आते हैं. ईशा करण से कहती हैं कि ‘अविनाश आपको मिट्टी का तेल बोलता है, मुझे वो सही लगता है. मुझे बुरा लगा जो आपने A वाला मैटर उठाया.’ करणवीर उनकी बात को समझते हैं और कहते हैं कि वह अगली बार से कोशिश करेंगे कि वह अपनी बात को क्लियर रखें. इसके बाद करण से बात करने के लिए श्रुतिका उनके पास जाती हैं और पूछती हैं कि क्या वह उनसे बात कर सकती हैं. तो करण कहते हैं, ‘थोड़ी देर में करता हूं.’ जिसके बाद श्रुतिका किचन एरिया में चुम से बात करती हैं. चुम उन्हें समझाती हैं कि ईगो तेल लेने गया, उससे जबरदस्ती बात करो. फिर वह करण वीर की बोतल को छिपा देती हैं. इसके बाद दोनों की बात होती है. जब करण वीर मेहरा के लगातार कहने पर श्रुतिका उनसे सॉरी बोलती हैं तो बिग बॉस करण का मजाक उड़ाते हैं. उन्होंने कहा कि सॉरी काम नहीं आया, बाहर भी.