11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 18 Highlights: टाइम गॉड दिग्विजय राठी को बिग बॉस ने दी स्पेशल पॉवर, तो बगावत पर उतर गए विवियन-अविनाश

Bigg Boss 18 Highlights: बिग बॉस 18 में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. इस हफ्ते नए टाइम गॉड दिग्विजय राठी को बिग बॉस ने स्पेशल पॉवर सौंपी है. इसके बाद विवियन और अविनाश भी बगावत पर उतर आए हैं. आइए बताते हैं कैसे.

Bigg Boss 18 Highlights: बिग बॉस 18 में नए टाइम गॉड की घोषणा हो गई है. इस हफ्ते दिग्विजय राठी को शो का नया टाइम गॉड बनाया गया है. जहां, एक तरफ दिग्विजय घर के नए नियम बना रहे हैं तो वहीं, दूसरी ओर विवियन और अविनाश मिश्रा इस बगावत पर उतर गए हैं कि वह दिग्विजय राठी के बनाए गए किसी भी नियम का पालन नहीं करेंगे. इसकी झलक हम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कलर्स टीवी पर रिलीज हुए कुछ प्रोमो में देख सकते हैं.

यहां देखें प्रोमो-

विवियन-अविनाश की बगावत

बिग बॉस 18 के एक प्रोमो की शुरुआत में विवियन डीसेना घर में ऐलान करते हैं कि “जब तक वो टाइम गॉड रहेगा, मैं कोई काम नहीं करूंगा. मेरी ड्यूटी का नाम है मेरी मर्जी.” विवियन की बात पर अविनाश भी अपनी हामी भरते हुए कहते हैं कि वह भी काम नहीं करेंगे और यह उनकी इच्छा है. इसके जवाब में नए टाइम गॉड दिग्विजय राठी उन दोनों से पूछते हैं कि “अगर आप लोग कोई ड्यूटी नहीं करोगे तो आपके लिए खाना क्यों बनेगा? इसपर विवियन कहते हैं कि वह सूजी खाएंगे. उसके बाद वह उसे बनाने की कोशिश करते हैं और दिग्विजय उन्हें रोकते हुए नजर आते हैं.

दिग्विजय राठी को मिली स्पेशल पॉवर

बिग बॉस 18 के दूसरे प्रोमो की शुरुआत में बिग बॉस नए टाइम गॉड दिग्विजय राठी को एक स्पेशल पॉवर देते हैं. जब दिग्विजय कन्फेशन रूम में बैठे हुए होते हैं तब बिग बॉस ये घोषणा करते हैं कि “आज आपको एक मौका मिलेगा, टाइम गॉड के रूप में टाइमलाइन बदलने का.” इसके बाद बिग बॉस उन्हें कहते हैं कि उनके पास कशिश कपूर को नॉमिनेशन से बचाने की पॉवर है.

अब ऐसे में बिग बॉस 18 का लेटेस्ट एपिसोड काफी मजेदार होगा. दर्शक यह जानने के लिए काफी उत्सुक हैं कि दिग्विजय राठी कशिश को नॉमिनेशन से बचाएंगे या नहीं.

Also Read: Bigg Boss 18: इस शख्स ने करण वीर मेहरा को टाइम गॉड टास्क से किया आउट, VIDEO में देखें पूरा ड्रामा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें