29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 18 Highlights: सलमान खान ने करण वीर की दो असफल शादियों का उड़ाया मजाक, कहा ‘कहीं इसलिए तो नहीं दोनों छोड़…’

Bigg Boss 18 Highlights: सलमान खान ने करण वीर मेहरा के वन लाइनर पर निशाना साधते हुए उनकी दो असफल शादियों पर तंज कसा. इस पर करण वीर मेहरा उन्हें बड़ी ही सहजता से जवाब देते हैं.

Bigg Boss 18 Highlights: सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 18 में इन दिनों जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है. कभी अविनाश मिश्रा और और करण वीर मेहरा के बीच बहस देखने को मिलती है तो कभी सलमान खान उन्हें लताड़ते हुए. इसी बीच एक बार फिर सलमान करण वीर मेहरा को रियलिटी चेक देते नजर आए हैं. उन्होंने करण वीर की दो असफल शादियों पर भी तंज कसा.

बिग बॉस 18 का नया प्रोमो

बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान खान करण वीर मेहरा से कहते हैं कि, “करण बाहर आप परिवार जोड़ नहीं पाए, और यहां भी परिवार जुड़ नहीं पाए. आप कोई भी चीज पूरी नहीं कर पाते. ये जो कोने कोने में कर रहे हो, ये खुल्ले में करो.

सलमान खान ने करण वीर का उड़ाया मजाक

सलमान खान को बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में देख सकते हैं कि कैसे वह करण वीर मेहरा की दो असफल शादियों का मजाक उड़ाते हैं. जहां, एक तरफ करण वीर मेहरा का मानना है कि उनके वन-लाइनर्स घर के बाहर भी ट्रेंड करने चाहिए. इसपर सलमान खान कहते हैं, “करण शो सोमवार से रविवार 1 घंटे 30 मिनट के लिए प्रसारित होता है और ओटीटी पर यह 24/7 चलता है. तो आपके वन लाइनर कितने लंबे हैं. तो आपका वन-लाइनर 24/7 लाइव में कितने सेकंड का होगा 4-5 सेकंड. कितने मार लेते होंगे दिन में 20 सेकंड, मुझे लगता है कि आप एक अलग युग में पैदा हुए हैं. आपको 2-25 साल बाद पैदा होना चाहिए था क्योंकि आप रीलों के राजा बन जाते और 60-70 मिलियन फॉलोअर्स का आनंद लेते. आप का कंटेंट करके नहीं पाते ये बच्चे लोग. मतलब ये तो आपका हुनर है, 5 सेकंड में अच्छा इसलिए तो नहीं कहीं चली गई..”

करण वीर ने दिया जवाब

करण ने सलमान खान की इस बात पर बड़े ही सहजता से लिया और हंसते हुए कहा, “नहीं सर ऐसा नहीं है.” आगे सलमान खान उन्हें बताते हैं कि करण वीर मेहराके शांत स्वभाव का उन्हें कोई फायदा नहीं हो रहा है. सलमान खान से बातचीत के बाद करण वीर शिल्पा शिरोडकर से कहते हैं कि, “क्या यार सर तो प्यार-प्यार से बेज़ार कर देते हैं.”

Also Read: Bigg Boss 18: वीकेंड का वार पर अविनाश मिश्रा का गेम ओवर, सलमान खान ने अभद्र टिप्पणी करने पर कही ये बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें