Bigg Boss 18 Highlights: रजत-विवियन की फाइट पर सलमान खान हुए ऑफेंड, क्या अब घरवाले खुद को कर पाएंगे डिफेंड

Bigg Boss 18 Highlights: सलमान खान की पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आ गया है. इस प्रोमो में शो के होस्ट सलमान खान रजत दलाल को विवियन के साथ हुए झगड़े में धमकी देने के लिए फटकारते हुए नजर आए हैं. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.

By Sheetal Choubey | November 23, 2024 4:04 PM

Bigg Boss 18 Highlights: कलर्स टीवी चैनल के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का लेटेस्ट प्रोमो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर सामने आ गया है. इस प्रोमो में सलमान खान रजत दलाल को पिछले हफ्ते विवियन डिसेना को धमकाने के लिए फटकार लगाते हुए नजर आए हैं. साथ ही उन्होंने रजत दलाल को यह भी कहा कि अगर उन्हें पंगा लेना होगा तो वह ले लेंगे. आइए बताते हैं उन्होंने ऐसा क्यों कहा.

यहां देखें प्रोमो-

बिग बॉस 18 का नया प्रोमो

बिग बॉस 18 के पिछले हफ्ते के एपिसोड में रजत दलाल और विवियन डिसेना की सोने को लेकर फाइट होते नजर आई थी. उन दोनों के बीच बात इतनी बिगड़ जाती है कि आखिर में रजत विवियन को धमकी दे बैठे हैं. अब इस पर शो के होस्ट सलमान खान ने रजत की जमकर क्लास लगाई है.

सलमान खान ने रजत दलाल की लगाई क्लास

शो के लेटेस्ट प्रोमो में सलमान खान राजा दलाल से कहते हैं कि ‘विवियन के कान में जाकर कहना कि तेरा तो नुकसान हो जाएगा, यह इधर है तो मैं इधर हूं, एक फोन में मैं निपटा लूंगा… जो जो यह बोलते हैं ना कि मेरा ये कॉन्टेक्ट है, मेरा वो कॉन्टेक्ट है, मतलब वह खुद कोई नहीं हैं.’ उन्होंने आगे कहा- अगर मुझे चेतावनी देनी है, किसी को ललकारना है, तो मैं किसी और के नाम से नहीं करूंगा… जिससे मुझे पंगा लेना होगा, मैं ले लूंगा.

अब ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि ऐसे सिचुएशन में रजत दलाल और बाकी घरवालों का क्या रिएक्शन होता है.

Also Read: Bigg Boss 18 PROMO: हिना खान के संघर्ष ने भरी सभी की आंखें, स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जंग में सलमान ने कहा- रियल लाइफ…

Next Article

Exit mobile version