12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 18: सलमान खान ने कशिश कपूर के अतीत पर उठाया सवाल, तो भड़की एक्ट्रेस, बोलीं- मुझे 2 करोड़ देंगे तो…

Bigg Boss 18: कलर्स टीवी के रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' के होस्ट सलमान खान ने हाल ही में शो के मंच पर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट कशिश कपूर के अतीत पर कुछ ऐसा कह दिया है कि वह भड़क गईं. आइए बताते हैं सलमान ने क्या कहा.

Bigg Boss 18: कशिश कपूर और दिग्विजय राठी ने कुछ वक्त पहले सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली है. इन दोनों के आते ही शो में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. इसी बीच सलमान खान ने कशिश कपूर के अतीत के बारे में कुछ ऐसा कह दिया जिससे वह भड़क गईं. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कहा.

सलमान खान की बात से नाराज हुईं कशिश कपूर

सलमान खान ने हाल ही में कशिश कपूर के पिछले शो स्प्लिट्सविला X5 के बारे में बात की. उन्होंने कशिश को ताना मारते हुए कहा, तो आपको लगा कि आपको पैसे लेकर क्विट यानी ‘भागना’ था. इस बात को सुनकर कशिश को गुस्सा आ जाता है और वह इस बारे में बाकी घरवालों से बात करती हैं, लेकिन बाकी सब भी सलमान खान की बात को ही सपोर्ट कर रहे थे. सबसे पहले कशिश करणवीर मेहरा से इस बारे में बातचीत करने जाती हैं. इसपर करण उनसे कहते हैं कि ‘जब लोग गेम छोड़ देते हैं तो वह किसी लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाते हैं.’

2 करोड़ रुपए के लिए शो छोड़ देंगी कशिश

कशिश करणवीर की बात सुनने के बाद और भी ज्यादा भड़क जाती हैं और चाहत से बात करने जाती हैं. वह चाहत से कहती हैं कि ‘ये कहना कि जो गेम छोड़ देते हैं, वो लाइफ में आगे नहीं बढ़ते. ये क्या बात हुई. यहां पर अगर लोग पैसों की बात कर रहे हैं ना, तो मुझे 2 करोड़ देंगे, तो मैं लेके चली जाऊंगी.’

क्या है पूरा मामला?

कशिश कपूर और दिग्विजय राठी बिग बॉस 18 में आने से पहले स्प्लिट्सविला X5 के कंटेस्टेंट रह चुके हैं. वहां, कशिश के सामने दो ऑप्शन रखे गए थे कि या तो वह 10 लाख रुपए लेकर शो छोड़कर जाना चाहती हैं या वह इसे कंटिन्यू करना चाहती हैं. कशिश ने तब 10 लाख रुपए लेकर शो से बाहर जाना सही समझा. इसी वजह से दिग्विजय भी फाइनल्स तक नहीं जा पाए थे.

Also Read: Bigg Boss 18 Highlights: सलमान खान ने शो पर लौटते ही घरवालों को दिया ऐसा लेसन, बढ़ गई इन 2 कंटेस्टेंट की टेंशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें