Bigg Boss 18: करणवीर मेहरा बने अरुणाचल के ऑफिशियल ‘जीजा’, चुम ने बताया पूरा सच, VIDEO

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 की चुम दरांग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वह बताती हैं कि करणवीर मेहरा अब अरुणाचल के ऑफिशियल 'जीजा' बन चुके हैं.

By Sheetal Choubey | January 27, 2025 1:10 PM

Bigg Boss 18: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले पूरा हो चूका है. इस सीजन दर्शकों को घर के अंदर कई कंटेस्टेंट्स में प्यारी सी केमिस्ट्री बनते देखने को मिली है. इन्हीं में से एक है चुम दरांग और करणवीर महरा, जिन्हें उनके फैंस चुमवीर का हैशटैग दे रहे हैं. अब शो के बाद चुम दरांग का एक इंटरव्यू से वीडियो सामने आया है. इस वीडियो की शुरुआत में चुम दरांग रिपोर्टर को एक न्यूजपेपर में करणवीर की तस्वीर दिखाती है, जिसके ऊपर हैडलाइन में लिखा होता है कि टीवी स्टार करणवीर मेती ने जीता बिग बॉस 18. यह पढ़कर चुम हंसने लगती है और फिर बताती है कि मेती का मतलब ‘जीजा’ होता है. यह बताते के बाद चुम शर्माती हैं और कहती है कि अब करणवीर मेहरा उस राज्य के ऑफिशियल जीजा बन चुके हैं और फिर वह हंसने लगती हैं. चुम आगे यह भी कहती है कि उन्हें लगा था कि यह कोई टाइपिंग मिस्टेक है, लेकिन बाद में उन्हें यह काफी क्यूट लगा और उन्होंने यह तस्वीर करणवीर को भी भेजी थी, जिसपर करणवीर ने हंसने वाली इमोजी रियेक्ट किया था. अब चुम की यह वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रिया बटोर रहा है.

यह भी पढ़े: आशा भोसले की पोती जनाई भोसले ने क्रिकेटर मोहम्मद सिराज संग रिलेशनशिप की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, फोटो शेयर कर बताया सच

Next Article

Exit mobile version