Bigg Boss 18: कौन है एलिस कौशिक, जिसने ग्रैंड प्रीमियर से पहले बनाई टॉप 2 फाइनलिस्ट में जगह

Bigg Boss 18 की कंटेस्टेंट एलिस कौशिक ने स्टारप्लस के सीरियल 'पांड्या स्टोर' से पॉपुलैरिटी बटोरी है. इस सीरियल के बाद से ही वह टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा बन गईं.

By Sheetal Choubey | October 7, 2024 7:00 AM
an image

Bigg Boss 18 की अनाउंसमेंट होने के बाद से ही शो को लेकर दर्शकों का हाइप सातवें आसमान पर है. कल इस शो का ग्रैंड प्रीमियर हो गया है. जिसमें कई चेहरे नजर आए हैं. इनमें से एक पांड्या स्टोर की रावी यानी एलिस कौशिक शामिल हैं. एक्ट्रेस भव्य प्रीमियर से पहले ही बिग बॉस 18 की टॉप 2 फाइनलिस्ट की लिस्ट में अपनी जगह बना चुकी हैं. जिसके बाद दर्शक बेसब्री से जानना चाहते हैं कि आखिर एलिस कौशिक है कौन. तो आइए बताते हैं इनके बारे में सबकुछ.

कौन है एलिस कौशिक?

बिग बॉस 18 की शुरुआत हो गई है. कल 6 अक्टूबर को शो का ग्रैंड प्रीमियर हो गया है. बिग बॉस के घर में एलिस कौशिक भी धमाल मचाने आ गई हैं. 27 साल की एलिस कौशिक दिल्ली की रहने वाली हैं और उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग और चुलबुले अंदाज से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई है. एलिस कौशिक ने स्टारप्लस के शो ‘पंड्या स्टोर’ में रावी के किरदार से पॉपुलैरिटी मिली है. इसके अलावा एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के साथ ‘ससुराल सिमर का’ और ‘कहां हम कहां तुम’ जैसे टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं.

Also Read: Bigg Boss 18 में सलमान खान की कमाई टाइगर फ्रेंचाइज की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से भी ज्यादा

Also Read: Bigg Boss Marathi 5 के ये हैं टॉप 3 फाइनलिस्ट, जान्हवी किल्लेकर ने ब्रीफकेस मनी लेकर हुई आउट

एलिस कौशिक के करियर की शुरुआत

एलिस कौशिक ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है. वह बचपन से ही एक्टर बनना चाहती थी. इसके अलावा उन्हें मॉडलिंग का भी काफी शौक है. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत sa 2015 के टीवी सीरियल ‘सूर्यपुत्र कर्ण’ से किया था. इसके बाद वह ‘कहां हम कहां तुम’ में नजर आई थीं. इस सीरियल में एक्ट्रेस ने निगेटिव किरदार निभाया था.

एलिस कौशिक की पर्सनल लाइफ

एलिस कौशिक ने ‘कहां हम कहां तुम’ सीरियल के बाद ‘पंड्या स्टोर’ में नजर आई थीं. इस सीरियल में उनके अपोजिट कंवर ढिल्लों थे. सीरियल में दोनों के रावी-शिवा के किरदार को दर्शकों ने खूब सरहाया था. इसके बाद से ही दोनों रियल लाइफ में भी एक दूसरे को डेट करने लगे.

Exit mobile version