19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 18: कौन है कलर्स की हीरोइन Eisha Singh, अपनी खूबसूरती से जीतेंगी बिग बॉस का दिल

Bigg Boss 18 के कंटेस्टेंट की फाइनल लिस्ट आ गई है. इस लिस्ट के टीवी इंडस्ट्री की एक खूबसूरत एक्ट्रेस का नाम भी शामिल है, जो विवियन डिसेना के साथ ऑन स्क्रीन काम कर चुकी हैं. इनका नाम ईशा सिंह है.

Bigg Boss 18 का ग्रैंड प्रीमियर हो गया है. इसके साथ ही कंटेस्टेंट की फाइनल लिस्ट भी सामने आ गई है. इनमें विवियन डिसेना, एलिस कौशिक, चाहत पांडे, मुस्कान बामने, शिप्ला शिरोडकर, अविनाश मिश्रा समेत कई शामिल हैं. इनमें से एक और हैं, जो अपनी खूबसूरती से बिग बॉस का दिल जीतने को तैयार हैं. यह एक्ट्रेस विवियन डिसेना की को-स्टार भी रह चुकी हैं. हम यहां बात ईशा सिंह की कर रहे हैं. आइए उनके बारे में सबकुछ बताते हैं.

ईशा सिंह के करियर की शुरुआत

ईशा सिंह इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. भोपाल की ईशा सिंह का जन्म 24 दिसंबर 1998 को हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 17 साल की उम्र में टीवी डेब्यू किया था. एक्ट्रेस ने साल 2015 में इश्क का रंग सफेद से अपने एक्टिंग की शुरुआत की थी. इस सीरियल में एक्ट्रेस ने धानी त्रिपाठी का किरदार निभाया था, जो कम उम्र में विधवा हो जाती है. एक्ट्रेस ने पहले ही शो से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली थी. हालांकि, बाद में लीप की वजह से उन्हें मां का किरदार निभाना पड़ा और फिर उन्होंने मई 2016 में शो छोड़ दिया था. इसके बाद एक्ट्रेस इश्क सुभान अल्लाह और सिर्फ तुम जैसे सीरियल्स में भी नजर आई थीं. साल 2021 के सीरियल सिर्फ तुम में ईशा ने बिग बॉस 18 फाइनलिस्ट विवियन डिसेना के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं.

Also Read: Bigg Boss 18 Grand Premiere Updates: सलमान खान ने एक नए ट्विस्ट के साथ शो का धमाकेदार आगाज किया

Also Read: Bigg Boss 18: सलमान खान इस सीजन के बाद नहीं करेंगे बिग बॉस की होस्टिंग, बोले- मुश्किल लग रहा…

ईशा सिंह का बॉलीवुड डेब्यू

ईशा टीवी सीरियल्स के अलावा फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. दरअसल, एक्ट्रेस ने साल 2022 में फिल्म ‘मिडिल क्लास लव’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म का निर्देशन रत्ना सिन्हा ने किया था. फिल्म में उन्होंने प्रीत कमानी के अपोजिट काम किया था.

विवियन डिसेना के साथ केमिस्ट्री

बिग बॉस के घर में ईशा सिंह की एंट्री ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है. दर्शक सिर्फ तुम सीरियल में विवियन डिसेना और ईशा सिंह की केमिस्ट्री देखने के बाद उन्हें बिग बॉस के घर में एक दूसरे के आमने सामने देखने के लिए काफी उत्सुक हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें